कोरोना वैक्सीन ट्रायल का टीका लगाने के बाद मंत्री अनिल विज फिर हुए पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी | After vaccination the corona vaccine trial, Haryana minister Anil again positive, tweeted information

कोरोना वैक्सीन ट्रायल का टीका लगाने के बाद मंत्री अनिल विज फिर हुए पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना वैक्सीन ट्रायल का टीका लगाने के बाद मंत्री अनिल विज फिर हुए पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : December 5, 2020/7:28 am IST

अंबाला। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज फिर से कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोविड-19 जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जिसके बाद मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हुआ हूं। यहीं पर मेरा इलाज चल रहा है। अनुरोध करते हुए कहा कि वे सभी जो मेरे निकट संपर्क में आए हैंए वे खुद कोरोना की जांच करवा लें।

Read More News: नहीं होगी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 31 मार्च तक नहीं खुलेंगे प्राथमिक और मिडिल स्कूल, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>I have been tested Corona positive. I am admitted in Civil Hospital Ambala Cantt. All those who have come in close contact to me are advised to get themselves tested for corona.</p>&mdash; ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) <a href=”https://twitter.com/anilvijminister/status/1335093819654619137?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 5, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

20 नवंबर को लगवाया था को-वैक्सीन ट्रायल का टीका

बता दें कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को दूसरी बार कोरोना हुआ है। कोरोना को मात देने के बाद बीते 20 नवंबर को मंत्री कोरोना के को-वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में शामिल हुए। वॉलंटियर बनकर को-वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था। पीजीआई रोहतक की टीम की निगरानी में ही मंत्री विज ने वैक्सीन का टीका लगाया था। इसके बाद आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया था। लेकिन अब फिर से पाॅजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है।

Read More News: कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक महाराष्ट्र में हुई मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकडे़

पीजीआई ने जानकारी दी है कि को-वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल में सबसे पहले 200 वॉलंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है। पहली डोज देने के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। बता दें कि भारत बायोटेक इंडियन कंपनी है जो को वैक्सीन के नाम से कोरोना की वैक्सीन पर काम कर रही है।

Read More News: जो विपक्ष के संपर्क में हैं, TMC छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, ऐसे लाखों नेता बना सकती हूंः सीएम ममता बनर्जी

 
Flowers