आईटीबीपी जवानों की मौत मामले में AIG CRPF की प्रेसवार्ता, कहा आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला, घटना स्थल पुलिस के कब्जे में | AIG CRPF press conference in the death of ITBP jawans, said the accused hails from West Bengal

आईटीबीपी जवानों की मौत मामले में AIG CRPF की प्रेसवार्ता, कहा आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला, घटना स्थल पुलिस के कब्जे में

आईटीबीपी जवानों की मौत मामले में AIG CRPF की प्रेसवार्ता, कहा आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला, घटना स्थल पुलिस के कब्जे में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : December 4, 2019/7:27 am IST

रायपुर। आईटीबीपी जवानों के मौत मामले में AIG CRPF देवनाथ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मृतकों में एक हवलदार और 5 जवान शामिल हैं। उन्होने बताया कि आरोपी मसुदुल रहमान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। घटना की वजह पता लगाने के निर्देश नारायणपुर एसपी को दिया गया है।

यह भी पढ़ें — ITBP में जवानों की मौत को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने व्यक्त की संवेदना, कहा- घटना की होनी चाहिए जांच

उन्होने कहा कि घटना स्थल कैम्प को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, घटना में उपयोग की गई रायफल का जब्त कर लिया गया है, वहीं घायलों को रायपुर शिफ्ट कर दिया गया है, एक जवान खतरे से बाहर है, दूसरे जवान की हालत गंभीर बनी हुई है, डॉक्टर शाम तक स्थिति बताएंगे।

यह भी पढ़ें — Watch Live: ITBP के जवानों में आपस में हुई फायरिंग, 5 मौत की खबर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/VrYji2lrPzQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>