पीसीसी चीफ पर अजीत जोगी का पलटवार, कहा 'हिम्मत है तो कोंडागांव से इस्तीफा देकर फिर चुनाव जीतकर बताएं' | Ajit Jogi hit back at PCC Chief, saying, 'If you have the courage, resign from Kondagaon and then win the election'

पीसीसी चीफ पर अजीत जोगी का पलटवार, कहा ‘हिम्मत है तो कोंडागांव से इस्तीफा देकर फिर चुनाव जीतकर बताएं’

पीसीसी चीफ पर अजीत जोगी का पलटवार, कहा 'हिम्मत है तो कोंडागांव से इस्तीफा देकर फिर चुनाव जीतकर बताएं'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : August 9, 2019/12:15 pm IST

रायपुर। JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी ने PCC चीफ मोहन मरकाम को सीधी चुनौती दी है। जोगी ने कहा है कि मोहन मरकाम को अपनी सीमा समझना चाहिए। उन्होने कहा​ कि मोहन मरकाम अपने राष्ट्रीय अध्यक्षों को सम्मान करें, राजीव.सोनिया गांधी ने मुझे कांग्रेस एसटी विभाग का अध्यक्ष बनाया था। इसके साथ ही उन्होने पीसीसी चीफ को चुनौती देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो कोंडागांव से इस्तीफा देकर फिर चुनाव जीतकर बताएं।

read more : भाजपा ने की इन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा..देखिए

बता दें कि कांग्रेस चीफ मोहन मरकाम ने अजीत जोगी को नकली आदिवासी बताया था। इसपर ही आज अजीत जोगी ने प्रतिक्रिया दी है। फिलहाल अजीत जोगी की जाति का मामला अभी भी हाईकोर्ट में चल रहा है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/doINjKkpEPs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>