जोगी ने दंतेवाड़ा अटैक को बताया सरकार का बड़ा फेल्योर, कहा- इन्हें सिर्फ दुश्मनी निभाने आता है | ajit jogi told on dantewada naxal attack

जोगी ने दंतेवाड़ा अटैक को बताया सरकार का बड़ा फेल्योर, कहा- इन्हें सिर्फ दुश्मनी निभाने आता है

जोगी ने दंतेवाड़ा अटैक को बताया सरकार का बड़ा फेल्योर, कहा- इन्हें सिर्फ दुश्मनी निभाने आता है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : April 10, 2019/10:39 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पू्र्व सीएम अजीत जोगी ने दंतेवाड़ा नक्सली हमले को सरकार की बड़ा असफलता करारा दिया है। उन्होंने कहा है कि खुफिया जानकारी होने के बावजूद जरुरी कदम नहीं उठाना सरकार का बड़ा फेल्योर है। जोगी ने सीएम बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें एसआईटी गठित करने, बदला लेना और दुश्मनी निभाने के अलावा दूसरा कुछ और नहीं सूझ रहा। नक्सल हालात की उन्हें कोई चिंता नहीं है।

पढ़ें- भीमा मंडावी के काफिले पर हमले को नक्सलियों के इस डिवीजन ने दिया अंज…

भीमा मंडावी की मौत को लेकर अजीत जोगी ने कहा है कि भूपेश बघेल का नक्सल मामलों को लेकर बार-बार बयान बदलना सुरक्षा बलों और पुलिस को कंफ्यूज कर रहा है जिसकी वजह से फोर्स अपनी कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

पढ़ें- सहेलियों की बात दिल पर लगी तो घुड़सवारी बना जुनून, दसवीं की छात्रा …

अजीत जोगी ने कहा है कि मंगलवार की घटना के लिए वो पुलिस प्रशासन को दोषी नहीं ठहराएंगे क्योंकि वो मुख्यमंत्री के बयानों से कंफ्यूज्ड हैं। जोगी के मुताबिक जवानों को उम्मीद थी कि नई सरकार नक्सलियों को लेकर अपना रूख साफ करेगी लेकिन ऐसा नहीं होने की वजह से लगातार बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं।

 
Flowers