छत्तीसगढ़ी गाना ‘दबा बल्लू’ पर अश्लीलता के आरोप, कई जगहों पर लगा प्रतिबंध, गाने और बजाने वाले पर 5 हजार से अधिक का जुर्माना, फरमान जारी | Allegations of obscenity on Chhattisgarhi song 'Daba Ballu', ban in many places, fine of more than 5 thousand

छत्तीसगढ़ी गाना ‘दबा बल्लू’ पर अश्लीलता के आरोप, कई जगहों पर लगा प्रतिबंध, गाने और बजाने वाले पर 5 हजार से अधिक का जुर्माना, फरमान जारी

छत्तीसगढ़ी गाना ‘दबा बल्लू’ पर अश्लीलता के आरोप, कई जगहों पर लगा प्रतिबंध, गाने और बजाने वाले पर 5 हजार से अधिक का जुर्माना, फरमान जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : January 27, 2021/4:09 pm IST

रायपुर। वैसे तो छत्तीसगढ़ी गानों और फिल्मों में लोक संस्कृति की अपनी ही मिठास देखने को मिलती रही है, लेकिन इन दिनों मुंबइया मसाला गानों की तर्ज पर यहां भी गाने बनने लगे हैं..। ऐसा ही एक गाना ‘दबा बल्लू’ इन दिनों यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.. लेकिन इसके दोअर्थी बोल के चलते इसका चौतरफा विरोध शुरू हो गया है..। यहां तक कि गांव-गांव में सरपंच और पंचायत सचिव आदेश जारी कर इस गाने के बजाने या फिर इसके संवाद बोलने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं..। बीते दिनों धरसींवा के कांदुल गांव में भी इसी तरह का फरमान जारी किया गया। गांव के सरपंच और पंचायत सचिव ने मिलकर आदेश जारी किया कि मड़ई मेला में किसी तरह की मारपीट, लड़ाई या दबा बल्लू जैसे संवाद बोलने पर 5,551 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.।

ये भी पढ़ेंःश्रीगुहान गौठान में सीएम बघेल की चौपाल, बाल वाटिका ’मोर घर बुंदिया’ का लोकार्पण

बताया जाता है कि इसी तरह पलारी, बालोद, बेमेतरा के ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिबंध लगा दिया गया है..। ग्राम पंचायत की ओर से इस गाने को बजाने या गाने पर 5 हजार का जुर्माना लगाया है..। हालांकि इस तरह का जुर्माना लगाना कितना जायज है, यह बहस का विषय हो सकता है, लेकिन शायद पहली बार है जब छत्तीसगढ़ में किसी गाने को अश्लीलता का पर्याय मान कर उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाया जा रहा है..।

ये भी पढ़ेंःराज्य में 27 जनवरी तक 89.63 लाख मीट्रिक टन धान की ख…

बता दें कि यूट्यूब पर भी कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं..। कुछ लोग भोजपुरी फिल्म की तरह इसे भी अश्लीलता फैलाने वाला बता रहे हैं..। हालांकि, बहुत सारे लोग इस गाने को पसंद भी कर रहे हैं..।

 
Flowers