सीएम शिवराज सिंह चौहान का कथित ऑडियो वायरल, सरकार गिराने का फैसला प्रधानमंत्री, अमित शाह, नड्डा जी और केंद्रीय नेतृत्व का था, IBC 24 नहीं करता वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि | Alleged audio of CM Shivraj Singh Chauhan goes viral Government decides to topple Prime Minister - Amit Shah, Nadda and the central leadership was IBC 24 does not confirm viral audio clips

सीएम शिवराज सिंह चौहान का कथित ऑडियो वायरल, सरकार गिराने का फैसला प्रधानमंत्री, अमित शाह, नड्डा जी और केंद्रीय नेतृत्व का था, IBC 24 नहीं करता वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि

सीएम शिवराज सिंह चौहान का कथित ऑडियो वायरल, सरकार गिराने का फैसला प्रधानमंत्री, अमित शाह, नड्डा जी और केंद्रीय नेतृत्व का था, IBC 24 नहीं करता वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : June 10, 2020/6:45 am IST

इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच एक बेहद विवादित भाषण का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज का ये कथित वायरल ऑडियो इंदौर की रेसिडेंसी कोठी में सांवेर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच का है।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 76 हजार 146, एक दिन में मिले 10 हजार 126 पॉजिटिव

कथित वायरल ऑडियो क्लिप में सीएम शिवराज सिंह चौहान कह रहें हैं कि “केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि ये सरकार गिरना चाहिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर सरकार गिर सकती थी क्या ?
और कोई तरीका नहीं था इसलिए पार्टी ने फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 9,985 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 279 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 2

फैसला प्रधानमंत्री जी का, अमित शाह का, नड्डा जी का, और केंद्रीय नेतृत्व का था। देखना प्रधानमंत्री जी का फैसला गलत ना हो जाए। सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कांग्रेस की सरकार गिराने के आरोप लगाए हैं।

यहां स्पष्ट कर दें –  आईबीसी 24 कथित वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।

सुनें ऑडियो क्लिप-

 
Flowers