कारों के शौकीन अमिताभ बच्चन ने खरीदी सबसे महंगी नई मर्सिडीज बेंज V-Class, 68 से 82 लाख रुपए के वेरिएंट में की गई है लांच | Amitabh Bachchan bought the most expensive new Mercedes-Benz V-Class Launched in variants of Rs 68 to 82 lakh

कारों के शौकीन अमिताभ बच्चन ने खरीदी सबसे महंगी नई मर्सिडीज बेंज V-Class, 68 से 82 लाख रुपए के वेरिएंट में की गई है लांच

कारों के शौकीन अमिताभ बच्चन ने खरीदी सबसे महंगी नई मर्सिडीज बेंज V-Class, 68 से 82 लाख रुपए के वेरिएंट में की गई है लांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : April 9, 2019/11:20 am IST

नई दिल्ली। मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ने नई मर्सिडीज बेंज V-Class खरीदी है। मर्सिडीज बेंज V-Class अब तक की भारत में लांच हुई सबसे महंगी एमपीवी कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 68.40 लाख रुपये और सबसे महंगी 81.90 लाख रुपये है। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि अमिताभ बच्चन ने कौन सा वेरिएंट खरीदा है, हालांकि इसकी बहुत संभावना है कि उन्होंने टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट ही खरीदा हो, जो 6 सीट के वेरिएंट में मौजूद है। मर्सिडीज बेंज V-Class की डिलिवरी लेने खुद अमिताभ आए और कार के फ्रंट में खड़े होकर तस्वीरें खिचवाईं। V-Class के लग्जरी फीचर्स के चलते ही इसे एमपीवी सेगमेंट की एस-क्लास कहा जाता है।

ये भी पढ़ें- ससुराल से निकाली गई महिला कहीं भी दर्ज करा सकती है मुकदमा, क्षेत्रा…

मर्सिडीज बेंज ने इसी साल अपनी लग्जरी मल्टी-पर्पज व्हील लांच की है। V-Class 6 और 7 सीटर लॉन्ग-व्हीलबेस और एक्स्ट्रा-लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट्स में आती है। लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन में व्हीलबेस 3200 mm और लंबाई 5140 mm दी गई है, जबकि अतिरिक्त लॉन्ग व्हीलबेस में व्हीलबेस 3430 mm और लंबाई 5370 mm दी गई है।

ये भी पढ़ें- दूल्हा बनकर नामांकन किया दाखिल, कहा- राजनीति का दामाद बनने जा रहा ह…

V-Class में कई हाइ-एंड फीचर दिए गए हैं, इसकी बीच वाली सीटों को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है और पीछे के यात्रियों से आराम से चर्चा की जा सकती है। यह कार बिजनेसमैन और सेलेब्रिटिज के लिए बिल्कुल परफेक्ट कारो में से एक है। वहीं इसका दूसरा फीचर है एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, जो केबिन की लाइट्स के हिसाब से कार का एंबिएंस बदल जाता है। इसमें मर्सिडीज ऑडियो 20 इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जिसमें नेविगेशन और मल्टीमीडिया जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्स, अटेंशन असिस्ट, क्रासविंड असिस्ट, कोलिजन प्रीवेंशन असिस्ट, हेंडलैंप असिस्ट, टायरप्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, 360 डिग्री कैमरा, लेन असिस्ट और एक्टिव पार्क असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- राहुल के ट्वीट पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार कहा -इन्हें बीजेपी से…

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का कार प्रेम जगजाहिर है। उनके पास पहले से लैंड रोवर रैंज रोवर ऑटोबॉयोग्राफी, रॉल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास और बेंतले कॉन्टेंसटल जीटी जैसी शानदार कारें हैं।