आनंदीबेन ने ली राज्यपाल पद की शपथ, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ | Anandiben Patel CG Governor :

आनंदीबेन ने ली राज्यपाल पद की शपथ, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

आनंदीबेन ने ली राज्यपाल पद की शपथ, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : August 15, 2018/6:41 am IST

रायपुर। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। इसके बाद उन्होंने बुधवार सुबह रायपुर पहुंचकर शपथ ली। उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई।

पढ़ें- नक्सलियों ने जवानों के लिए लगाया था टिफिन बम, पुलिस ने डिफ्यूज़ कर इरादे नाकाम किए

उल्लेखनीय है कि टंडन का दिल का दौरा पड़ने के कारण रायपुर के एक सरकारी अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को  उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने हिंदी में तथा ईश्वर के नाम पर शपथ ली।  समारोह में राज्यपाल श्रीमती पटेल के परिजन, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्य सचिव अजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति पत्र का  अजय सिंह ने वाचन किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक  ए. एन. उपाध्याय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  अमन कुमार सिंह, सचिव  सुबोध सिंह, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल  नीलमचन्द सांखला, राज्यपाल के सचिव  सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, सचिव सामान्य प्रशासन सुश्री रीता शांडिल्य, मुख्यमंत्री के सलाहकार  विक्रम सिसोदिया, संचालक जनसंपर्क चन्द्रकांत उइके, विधि सलाहकार  एनके चन्द्रवंशी एवं उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers