आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान से फिर चिढ़ा चीन | Army chief teasing again with the statement of Bipin Rawat

आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान से फिर चिढ़ा चीन

आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान से फिर चिढ़ा चीन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 8, 2017/6:00 am IST

फिर चिढ़ा चीन

भारतीय आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान से चीन फिर चिढ़ गया है. बिपिन रावत ने अपने एक बयान में कहा था कि भारत को दो फ्रंट में युद्ध की संभावना है पहला पश्चिम में पाकिस्तान और उत्तर में चीन से. इस बयान के बाद से चीन नाराज हो गया है. 

चीनी प्रवक्ता ने आर्मी चीफ के बयान को उस साझा सहयोग की भावना के विपरीत बताया है. ”हमें यह पता नहीं है कि यह बयान उनका अपना निजी है या फिर भारत सरकार की उसमें सहमति है”.

आर्मी चीफ ने चीन को ‘सलामी स्वाईसिंह’ कहते हुए कहा था कि उत्तर में चीन का धीरे-धीरे भू-भाग पर कब्जा करना, और दूसरे की सहने की क्षमता को परखना, चिंता का विषय है. बिपिन रावत ने चीन के इस रवैये से बनने वाली स्थिति के लिए तैयार रहने की ज़रुरत बताया है.

डोकलाम विवाद

गौरतलब है सिक्किम की सीमा पार कर भूटान के इलाके में डोकलाम पर चीन के सड़क निर्माण कार्य को रोका था. भारत इस मामले में भूटान के दावे के समर्थन में वहां खड़ा था. चीन इस बात से नाराज हुआ और उसने भारत पर उसके भूभाग में घुसने का आरोप लगाया. 

 

 

 

#LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

 
Flowers