अयोध्या केस के लिए मध्यस्थता का रास्ता, 3 सदस्यीय पैनल गठित | Ayodhya case for arbitration, 3-member panel constituted

अयोध्या केस के लिए मध्यस्थता का रास्ता, 3 सदस्यीय पैनल गठित

अयोध्या केस के लिए मध्यस्थता का रास्ता, 3 सदस्यीय पैनल गठित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : March 8, 2019/5:58 am IST

नई दिल्ली। अयोध्या में जन्मभूमि-बाबरी और मस्जिद विवाद मामले में समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मामले को मध्यस्थता को सौंप दिया है। अब विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता का रास्ता अपनाया जाएगा। अब इस मामले को कोर्ट से बाहर सुलझाने की कोशिश की जाएगी। जिसके लिए SC ने 3 सदस्यीय पैनल भी गठित कर दिया है।

ये भी पढ़ें:भारत-रूस के बीच बड़ा समझौता, तीसरी परमाणु संचालित पनडुब्बी लेगा भारत

पैनल टीम में जस्टिस खलीफुल्ला चेयरमैन होंगे, और श्री-श्री रविशंकर और श्रीराम सीनियर एडवोकेट सदस्य होंगे। इन लोगों को 4 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौपना होगा। वहीं निर्मोही अखाड़ा के अलावा हिन्दू संगठनों ने मध्यस्थता के लिए भेजने के शीर्ष अदालत के सुझाव का विरोध किया था, जबकि मुस्लिम संगठनों ने इस विचार का समर्थन किया था।

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा, पीएम ने कहा- काशी को मिलेगी नई पहचान
SC ने मध्यस्थता को लेकर फैजाबाद में ही बातचीत करने के निर्देश दिए हैं। मामले में सभी तरह की बातों को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पैनल में शामिल लोग या संबंधित पक्ष कोई जानकारी नहीं देंगे। फिलहाल मामले को लेकर मीडिया रिपोर्टिंग पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मध्यस्थता की कार्यवाही कैमरे के सामने होनी चाहिए।