RTE के तहत एडमिशन देने में पिछड़ा बस्तर संभाग, छात्रों को प्रवेश देने में पहले स्थान पर बिलासपुर तो दूसरे नंबर पर रायपुर | Backward Bastar division in giving admission under RTE, Bilaspur in the first place in giving admission to students, Raipur on the second number

RTE के तहत एडमिशन देने में पिछड़ा बस्तर संभाग, छात्रों को प्रवेश देने में पहले स्थान पर बिलासपुर तो दूसरे नंबर पर रायपुर

RTE के तहत एडमिशन देने में पिछड़ा बस्तर संभाग, छात्रों को प्रवेश देने में पहले स्थान पर बिलासपुर तो दूसरे नंबर पर रायपुर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : February 6, 2021/4:27 pm IST

रायपुरः शिक्षा के अधिकार के तहत छात्रों को प्रवेश दिलाने में सबसे पीछे बस्तर संभाग है। नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव में आरटीई के तहत सबसे कम एडमिशन हुए हैं। वहीं बिलासपुर सबसे आगे हैं, रायपुर ने भी दूसरा नंबर हासिल किया है।

Read More: खोला आलमारी का दरवाजा तो सामने थी अवैध शराब की फैक्ट्री, जानिए राजधानी रायपुर के इस शातिर की पूरी कहानी

मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर 86 , सुकमा 126 , दंतेवाड़ा 158 , बीजापुर 229 और कोंडागांव 660 एडमिशन हुए हैं। वहीं बिलासपुर में 4895 और रायपुर में 4881 एडमिशन हुए हैं।

Read More: राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित, CM भूपेश बघेल ने रखा प्रस्ताव, प्रदेश प्रभारी पुनिया और PCC चीफ ने किया समर्थन

शिक्षा के अधिकार के तहत प्रदेश भर के गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार के छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दिया जाता है। छात्रों की पढाई में होने वाला खर्च सरकार उठाती है। बस्तर संभाग के जिलों बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं बावजूद इसके उन्हीं जिलों में सबसे कम एडमिशन हुए हैं।

Read More: बीच बाजार युवक को गोलियों से छलनी कर पुलिस का इंतजार करते रहे हत्यारे, बेखौफ आरोपियों ने लोगों से कहा, YouTube में आना चाहिए यह video

 

 
Flowers