सीएम की फेक आईडी से दुष्प्रचार करने वाले को बघेल ने शालीनता से समझाया, ये बातें कही.. देखिए | Baghel graciously explained to the propagator of CM's fake ID, said these things

सीएम की फेक आईडी से दुष्प्रचार करने वाले को बघेल ने शालीनता से समझाया, ये बातें कही.. देखिए

सीएम की फेक आईडी से दुष्प्रचार करने वाले को बघेल ने शालीनता से समझाया, ये बातें कही.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : November 29, 2019/8:30 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी फेक आईडी से दुष्प्रचार करने वाले शख्स को ट्वीट कर बड़ी शालीनता से समझाइश दी है। सीएम ने लिखा है कि ‘दुष्प्रचार एक ऐसा माध्यम है, जिसमें न समय लगता है, न धन और न सामर्थ्य। महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को मेरे द्वारा दी गई बधाई को एक नौजवान साथी द्वारा फोटोशॉप करके किया गया यह पोस्ट प्राप्त हुआ है। मैं उनसे बस इतना कहना चाहूंगा कि यह भाजपा शासित प्रदेश नहीं है।

पढ़ें- सदन में फिर गूंजा छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन का मुद्दा, जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने हंगामे के बाद …

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>इसलिए आपकी अभिव्यक्ति की आज़ादी का पूर्णतः सम्मान है लेकिन कृपया झूठ और दुष्प्रचार को दूर रखें। आप सकारात्मक आलोचना करें मैं आपका स्वागत करूँगा। कोई असहमति हो या सुझाव देना हो, तो भी हमें बताएँ।<br><br>आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ<br><br>आपका- भूपेश बघेल<br><br>(2/2)</p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1200297586587885569?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 29, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

आपको बताते हैं, फेक आईडी से क्या प्रचार किया गया था।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वपर उद्धव ठाकरे जी एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

मेरा विश्वास है कि महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार महाराष्ट्र को एक नई दिशा देगी।

इस कंटेट के नीचे राजठाकरे की तस्वीर के साथ ‘गोडसे देशभक्त है’ का टाइटल दिया गया है। इसे फोटोशॉप से एडिट कर फेक आईडी से शेयर किया गया था।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>इसलिए आपकी अभिव्यक्ति की आज़ादी का पूर्णतः सम्मान है लेकिन कृपया झूठ और दुष्प्रचार को दूर रखें। आप सकारात्मक आलोचना करें मैं आपका स्वागत करूँगा। कोई असहमति हो या सुझाव देना हो, तो भी हमें बताएँ।<br><br>आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ<br><br>आपका- भूपेश बघेल<br><br>(2/2)</p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1200297586587885569?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 29, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पढ़ें- इन नगरीय निकायों में 21 को मतदान, 24 को आएंगे नतीजे.. देखिए

सीएम ने आगे ट्टवीट कर ये लिखा है-

इसलिए आपकी अभिव्यक्ति की आज़ादी का पूर्णतः सम्मान है लेकिन कृपया झूठ और दुष्प्रचार को दूर रखें। आप सकारात्मक आलोचना करें मैं आपका स्वागत करूंगा। कोई असहमति हो या सुझाव देना हो, तो भी हमें बताएं।

आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ

महुआ के पेड़ की पूजा से दूर हो रही बीमारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8ibqbDX5smg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers