आ रहा 'निसर्ग' तूफान.. NDRF की 13 और SDRF की 6 टीमें तैनात | Be careful 'natural' storm .. 13 teams of NDRF and 6 teams of SDRF deployed

आ रहा ‘निसर्ग’ तूफान.. NDRF की 13 और SDRF की 6 टीमें तैनात

आ रहा 'निसर्ग' तूफान.. NDRF की 13 और SDRF की 6 टीमें तैनात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : June 3, 2020/2:51 am IST

नई दिल्ली । चक्रवात निसर्ग बुधवार शाम या रात तक प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है, इस चक्रवाती तूफान के समय हवा की अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा होने का भी अनुमान जताया गया है। ऐसे में गुजरात और महाराष्ट्र के संभावित खतरे वाले स्थानों से करीब 1 लाख लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए जा रहे हैं। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने और बंदरगाहों से चेतावनी संकेत देने को कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक निसर्ग तूफान महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तरी महाराष्ट्र और समीप के दक्षिण गुजरात को पार करेगा।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 455, स्वस्थ हुए 5 हजार 238

इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी, जिसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। इसके साथ ही भारी बारिश भी होगी। विभाग के अनुसार इस चक्रवात का मुम्बई पर भी असर होगा।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने विष्णुदेव साय को दी बधाई, कहा- आशा है आपके नेतृत्व में BJP विपक्ष की

NDRF की 13 और SDRF की 6 टीमें तैनात की गई है. जबकि NDRF की पांच और टीमें खतरे वाले स्थानों पर जल्द पहुंचेंगी।

 
Flowers