बड़ी राहत! एक हजार से कम हुए नए संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत, 1 हजार 898 मरीज डिस्चार्ज | Big relief! Number of new infected is less than one thousand, 14 patients die in 24 hours, 1 thousand 898 patients are discharged

बड़ी राहत! एक हजार से कम हुए नए संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत, 1 हजार 898 मरीज डिस्चार्ज

बड़ी राहत! एक हजार से कम हुए नए संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत, 1 हजार 898 मरीज डिस्चार्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : June 9, 2021/4:53 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 954 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1 हजार 898 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 14 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13271 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read Mroe: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले को दी 285 करोड़ रुपए की सौगात, अंडा से मिनीमाता चौक सड़क उन्नयन को मंजूरी

आज 954 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 83 हजार 916 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 52 हजार 532 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 18,113 हो गई है।

Read More: देश में अव्वल छत्तीसगढ़, मनरेगा में वन अधिकार पट्टाधारी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार देने में पहले स्थान पर, सालाना लक्ष्य का 25 फीसदी काम पूरा

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 56
दुर्ग- 25
राजनांदगांव- 11
बालोद- 25
बेमेतरा- 15
कवर्धा- 9
धमतरी- 29
बलौदाबाजार- 51
महासमुंद- 24
गरियाबंद- 14
बिलासपुर- 13
रायगढ़- 53
कोरबा- 47
जांजगीर- 54
मुंगेली- 9
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 4
सरगुजा- 42
कोरिया- 47
सूरजपुर- 34
बलरामपुर- 52
जशपुर- 68
बस्तर- 50
कोंडागांव- 38
दंतेवाड़ा- 28
सुकमा- 60
कांकेर- 19
नारायणपुर- 22
बीजापुर- 55

 
Flowers