मीसा बंदियों को बड़ी राहत, रोकी गई पेंशन तत्काल देने के आदेश | Big relief to MISA prisoners, orders for immediate withheld pension

मीसा बंदियों को बड़ी राहत, रोकी गई पेंशन तत्काल देने के आदेश

मीसा बंदियों को बड़ी राहत, रोकी गई पेंशन तत्काल देने के आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : January 9, 2020/9:14 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। हाईकोर्ट ने 28 मीसा बंदियों को बड़ी राहत दी है। मीसा बंदियों को रोकी गई पेंशन की राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं।  ये सभी बिलासपुर के रहने वाले हैं।

पढ़ें- सीएम बघेल 10 को जाएंगे रायपुर और बिलासपुर, ऐसे रहेगा दौरे का तय कार्यक्रम.. जानिए

मीसा बंदियों ने पेंशन बंद किये जाने और राज्य शासन के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। राज्य सरकार ने इमरजेंसी के समय के मीसाबंदियों के सत्यापन और समीक्षा के निर्देश जारी किए थे।

पढ़ें- OSD ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम रमन सिंह …

पिछले 9 महीनों से पेंशन बंद होने से मीसा बंदी परेशान चल रहे थे। हाईकोर्ट के जस्टिस पी.सेम.कोशी के सिंगल बेंच ने ये फैसला सुनाया है। 

पढ़ें- दाऊद इब्राहिम का करीबी गैंगस्टर एजाज गिरफ्तार, एयरप…

दो बाघों में वर्चस्व की लड़ाई