कोरोना के कारण रेल टिकिट रद्द कराने वालों को बड़ी राहत, 60 दिनों तक ले सकते हैं पैसे वापिस | Big relief to those who cancel rail tickets due to corona, can take money back for 60 days

कोरोना के कारण रेल टिकिट रद्द कराने वालों को बड़ी राहत, 60 दिनों तक ले सकते हैं पैसे वापिस

कोरोना के कारण रेल टिकिट रद्द कराने वालों को बड़ी राहत, 60 दिनों तक ले सकते हैं पैसे वापिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : March 21, 2020/12:43 pm IST

जबलपुर। रेलवे विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेल यात्रियों की संख्या घटाने की कवायद पर लगा हुआ है। ​इसी के तहत रेलवे ने टिकटों के कैंसिलेशन में लोगों को राहत दी है। लोगों को 15 अप्रैल तक की टिकटों के कैंसिलेशन में राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: प्रदेशभर की शराब दुकानें बंद करने का आदेश, मंत्री कवासी लखमा ने किया ऐलान

जानकारी के अनुसार 139 नम्बर से टिकट कैंसिल करने वाले यात्री अब 30 दिनों तक रिज़र्वेशन काउंटर से पैसे वापिस ले सकते हैं। यात्रा तिथि से 60 दिनों तक मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय से टिकट डिपॉज़िट रिसिप्ट से पैसे वपिस ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरिया के महामाया मंदिर और चांग देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के प्…

वहीं रेलवे द्वारा रद्द ट्रेनों में 45 दिनों तक रिज़र्वेशन काउंटर से पैसे वापिस ले सकते हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे द्वारा हर दिन बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द की जा रही है। वहीं 22 मार्च को रात 12 बजे से रात 10 बजे तक सभी गाड़ियां कैंसिल रहेंगी।

ये भी पढ़ें: सभी पंजीयन कार्यालय 23, 24 और 25 मार्च रहेंगे बंद, वाणिज्यिक कर (पं…