दाल भात केंद्र योजना बंद होने पर बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- राज्य सरकार ने नहीं दिया ठीक से प्रेजेंटेशन | BJP leader Kaushik targets Congress on blank form of Dal Bhat Center State Government did not give proper presentation

दाल भात केंद्र योजना बंद होने पर बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- राज्य सरकार ने नहीं दिया ठीक से प्रेजेंटेशन

दाल भात केंद्र योजना बंद होने पर बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- राज्य सरकार ने नहीं दिया ठीक से प्रेजेंटेशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : March 30, 2019/12:46 pm IST

रायपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में दाल भात योजना बंद किए जाने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है । कौशिक के मुताबिक भाजपा की सरकार ने 15 साल तक सब की चिंता की और समय पर लोगों के लिए योजना बनाई, जिसके कारण प्रदेश में खुशहाली आई ।

ये भी पढ़ें-4 किलोमीटर का रोड शो…और फिर बीजेपी अध्यक्ष ने दाखिल किया नामांकन

दालभात केंद्र बंद किए जाने पर सरकार की ओर से दी गई सफाई पर कौशिक का कहना है की राज्य सरकार ने केंद्र के सामने ठीक से प्रेजेंटेशन नहीं दिया है। कौशिक ने खाद्य मंत्री से मांग की है की वे निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगे और योजना को चालू करें। कौशिक ने कहा कि अगर जरुरत पड़ेगी तो गरीबों के हित के लिए भाजपा कांग्रेस का साथ देगी । धरमलाल कौशिक का आरोप है की सरकार ने अभी दाल भात केंद्र योजना बंद की है। कोई आश्चर्य नहीं करना चाहिए की आने वाले समय में सरकार अगर नमक और चना योजना को भी बंद कर दे ।