बीजेपी विधायक बोले– अभी बहुत से शहरों के नाम बदले जाने हैं, मुजफ्फरनगर का नाम हो लक्ष्मीनगर | BJP MLA Statement

बीजेपी विधायक बोले– अभी बहुत से शहरों के नाम बदले जाने हैं, मुजफ्फरनगर का नाम हो लक्ष्मीनगर

बीजेपी विधायक बोले– अभी बहुत से शहरों के नाम बदले जाने हैं, मुजफ्फरनगर का नाम हो लक्ष्मीनगर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : November 9, 2018/1:58 pm IST

नई दिल्ली। देश के कई शहरों के नाम बदले जाने की मांग पहले भी उठती रही है लेकिन हाल ही में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के बाद इस तरह की मांग ज्यादा सामने आ रही है। यूपी के बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा है कि अभी बहुत से शहरों के नाम बदले जाने हैं। लोग पहले से ही मांग कर रहे हैं कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किया जाए। मुजफ्फरनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली ने दिया था। सदियों से मांग है कि इसका नाम लक्ष्मीनगर किया जाए।

बीजेपी विधायक ने कहा कि ‘मुगलों ने यहां की संस्कृति को मिटाने का काम किया है। खासतौर से हिंदुत्व को मिटाने का काम किया है। हमलोग उस संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। बीजेपी उस पर आगे बढ़ेगी’। बता दें कि इससे पहले बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की मांग की है।

इससे पहले गुजरात सरकार द्वारा अहमदाबाद का नाम कर्णावती किए जाने पर विचार करने की खबर आई थी। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव करीब आते जाएंगे इस तरह शहरों के नाम बदलने की मांग तेज होती जाएगी।

 
Flowers