सभी दुकानों के बोर्ड हिंदी में करने के निर्देश, बेटे की दुकान का बोर्ड अभी भी इंग्लिश में | Board of all the shops' instruction in Hindi

सभी दुकानों के बोर्ड हिंदी में करने के निर्देश, बेटे की दुकान का बोर्ड अभी भी इंग्लिश में

सभी दुकानों के बोर्ड हिंदी में करने के निर्देश, बेटे की दुकान का बोर्ड अभी भी इंग्लिश में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : September 15, 2017/11:39 am IST

 

पर उपदेश कुशल बहुतेरे यह कहावत इन दिनों मध्य प्रदेश के परिपेक्षय में सटीक बैठ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कल हिंदी दिवस के मौके पर दुकानों के नाम हिंदी में लिखने के निर्देश दिए वहीं सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय की फूलों की दुकान के बोर्ड पूरी तरह इंग्लिश में है। सीएम के निर्देश के बाद उम्मीद की जानी चाहिए थी बदलाव की बयार सीएम शिवराज के घर से बहेगी पर सीएम की घोषणा के एक दिन बाद भी दुकान पर इंग्लिश का लगा बोर्ड सीएम की घोषणा और हिंदी का माखौल उडता हुआ नजर आ रहा है। सीएम शिवराज ने कल हिंदी दिवस के मौके पर कहा था की सरकार दुकानों के बोर्ड और होर्डिंग हिंदी में नाम लिखने के लिए कानून लाएगी। पर सीएम शिवराज के परिवार की दूकान का नजारा हम दिखाते है जंहा सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय की फूलो की दूकान पर हिंदी के बजाय इंग्लिश का इस्तमाल है।

 
Flowers