किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने वाले कनाडा के पीएम ट्रूडो को भारत की दो टूक, आंतरिक मामलों में न दें दखल तो बेहतर | Canada's PM Trudeau, who commented on the peasant movement, blamed India

किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने वाले कनाडा के पीएम ट्रूडो को भारत की दो टूक, आंतरिक मामलों में न दें दखल तो बेहतर

किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने वाले कनाडा के पीएम ट्रूडो को भारत की दो टूक, आंतरिक मामलों में न दें दखल तो बेहतर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : December 1, 2020/3:22 pm IST

नई दिल्ली। भारत ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया देने पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टूक में जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा किवो भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश नहीं करें।

पढ़ें- सीएम बघेल बुधवार को नेहरू नगर भिलाई रेलवे अंडरब्रिज…

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्रूडो की टिप्पणी को लेकर मीडिया के सवालों पर कहा, ‘हमने भातीय किसानों से संबंधित पर कनाडा के नेताओं की टिप्पणियां देखीं जो गलत सूचना पर आधारित हैं। इस तरह की टिप्पणियां बेवजह और बेकार हैं, खासकर जब बात एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों का हो। अच्छा तो यही होगा कि कूटनीतिक स्तर की बातचीत को राजनीतिक मकसद से गलत तरीके से पेश नहीं किया जाए।’

पढ़ें- अवैध भर्तियों को लेकर दायर जनहित याचिका पर जिला शिक…

वहीं, बीजेपी के कद्दावर नेता राम माधव ने कड़ी आपत्ती जताई तो शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि ट्रूडो भारत के आंतरिक मामलों पर अपनी राजनीतिक रोटी नहीं सेकें। माधव ने ट्रूडो के भारत के आंतरिक मामलों में टिप्पणी के अधिकार को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उनकी हैसियत क्या है? क्या यह भारत के संप्रभु मामलों में हस्तक्षेप करने जैसा नहीं है?’

 

पढ़ें- जारी रहेगा किसान आंदोलन, बेनतीजा निकली सरकार के साथ..

वहीं, प्रियंका चतुर्वेदी ने जस्टिन ट्रूडो को टैग करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय जस्टिन ट्रूडो, आपकी चिंतांओं से बहुत प्रभावित हूं, लेकिन भारत के आंतरिक मामले किसी दूसरे देश की राजनीति का चारा नहीं बन सकता। कृपया दूसरे देशों के प्रति शिष्टाचार की हमारी भावना का सम्मान करें।’ शिवसेना प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उसी ट्वीट में टैग करते हुए उनसे किसानों के मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की।