केंद्र पर बरसे सीएम बघेल, धान खरीदी पर अड़ंगेबाजी करने का आरोप.. केंद्रीय खाद्य मंत्री से 26 को करेंगे मुलाकात | Center accused CM Baghel of strangling over paddy purchase

केंद्र पर बरसे सीएम बघेल, धान खरीदी पर अड़ंगेबाजी करने का आरोप.. केंद्रीय खाद्य मंत्री से 26 को करेंगे मुलाकात

केंद्र पर बरसे सीएम बघेल, धान खरीदी पर अड़ंगेबाजी करने का आरोप.. केंद्रीय खाद्य मंत्री से 26 को करेंगे मुलाकात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : February 22, 2021/12:09 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि केंद्र ने धान खरीदी को लेकर अड़ंगेबाजी की है। व्यवहारिक कठिनाइयां लाकर अड़ंगेबाजी का आरोप लगाया है। 

पढ़ें- सांसद ने की होटल में आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट …

सीएम बघेल ने कहा है कि अगर अड़ंगेबाजी की तो धान खरीदी कैसे होगी? पहले पुराने बारदाने में खरीदी की अनुमति दी। अब नए बारदाने में चावल जमा करने कह रहे हैं।

पढ़ें- बिलासपुर को पीएम किसान सम्मान निधि के श्रेष्ठ क…

पहले 60 लाख मीट्रिक टन चावल की अनुमति दी, लेकिन अब 24 लाख मीट्रिक टन की अनुमति मिली है।

पढ़ें- भारत में शायद ही मिले इससे सस्ता सोना, सोने-चांदी क…

सीएम बघेल ने बयान दिया है कि अब एक बार फिर केंद्र सरकार से चर्चा की जाएगी। केंद्रीय खाद्य मंत्री से 26 फरवरी को मुलाकात करेंगे