रेलवे के निजीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रही केंद्र सरकार, तेजस के बाद अब 150 ट्रेनों को प्रायवेट हाथों में सौंपने की तैयारी | railway privatisation latest news today ,Central government is growing rapidly in the direction of privatization of railways After Tejas, now preparing to hand over 150 trains in private hands

रेलवे के निजीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रही केंद्र सरकार, तेजस के बाद अब 150 ट्रेनों को प्रायवेट हाथों में सौंपने की तैयारी

रेलवे के निजीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रही केंद्र सरकार, तेजस के बाद अब 150 ट्रेनों को प्रायवेट हाथों में सौंपने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : October 10, 2019/7:18 am IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश के रेलवे स्टेशनों और रेलों के निजीकरण की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये हैं। देश में पहली प्रायवेट सेमी-हाई स्पीड ट्रेन तेजस ट्रेक पर उतर चुकी है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने 50 रेलवे स्टेशनों और 150 ट्रेनों के प्राइवेटाजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला पहला राफेल विमान, पूजा पाठ कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह…

इस खबर की पुष्टि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत के एक पत्र से होती है। दरअसल नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कांत ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को एक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘जैसा कि आप पहले से जानते हैं कि रेल मंत्रालय ने यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए प्रायवेट ट्रेन संचालकों को लाने का फैसला किया है और पहले चरण में 150 ट्रेनों को इसके तहत लेने का विचार किया जा रहा है।’

ये भी पढ़ें- कई साल तक पापा करते रहे रेप, चुप खड़ी देखती रहती मां, सेना के जवान …

50 रेलवे स्टेशनों के निजीकरण के बारे में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कांत ने बताया कि उन्होंने इसे लेकर रेल मंत्री से विस्तार से चर्चा की है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कांत ने कहा कि इन प्रोजेक्ट के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सदस्यों, इंजीनियरिंग रेलवे बोर्ड व सदस्य और ट्रैफिक रेलवे बोर्ड को एक समूह में शामिल होना होगा।

 
Flowers