पूर्व समर्थक ने ननकीराम पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप,पुलिस में की शिकायत | CG News :

पूर्व समर्थक ने ननकीराम पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप,पुलिस में की शिकायत

पूर्व समर्थक ने ननकीराम पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप,पुलिस में की शिकायत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 28, 2018/1:54 pm IST

कोरबा। राजनीति में कब कौन किसका दोस्त हो जाए और कब किसका दुश्मन यह कह पाना बेहद ही मुश्किल है ऐसा ही मामला सामने आया है कोरबा में, जहां कल तक गृह मंत्री रहते ननकीराम कंवर के साथ रहने वाले करतला जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष ने अब पूर्व गृहमंत्री, उनके पुत्र और पत्नी पर जान से मारने के षडयंत्र का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है इधर पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान में रामपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ननकीराम कंवर ने इसे झूठा बताते हुए रज्जाक अली के व्यक्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया है

दरअसल करतला जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष रज्जाक अली वर्तमान में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के नेता है और रामपुर विधानसभा के प्रभारी भी रज्जाक अली कुछ साल पहले तक भाजपा के प्रचार प्रसार के साथ ननकीराम कंवर के साथ भी नजर आते थेमगर अब रज्जाक अली ने आरोप लगाया है कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने उन्हें फोन कर धमकी दी है और उन्हें जान से मारने की बात कही हैरज्जाक अली का कहना है कि वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के लिए काम कर रहे हैं और फूल सिंह राठिया जो जकांछ के रामपुर विधानसभा के प्रत्याशी हैं, के पक्ष में काम कर रहे हैं। रज्जाक अली का कहना है कि इसी कारण ननकीराम कंवर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है

यह भी पढ़ें : रमन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- भूपेश पहले हमारे मंत्री का सीडी बनाते हैं फिर अपने नेता का 

इधर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने सारे आरोपों को झुठलाते हुए कहा कि रज्जाक अली शुरू से ही विवादास्पद व्यक्ति रहा है और प्रशासन उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई कर रहा था जिसे उन्होंने ही रुकवाया था ऐसे में रज्जाक अली वाहवाही लूटने के लिए इस तरह का आरोप लगा रहे हैंयह कोई पहला मामला नहीं जब रज्जाक अली इस तरह के मामले को लेकर सुर्खियों में रहे हो बल्कि इसके पहले भी रज्जाक अली पुलिस और प्रशासन के निशाने पर रहे हैं ऐसे में इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers