छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होते ही 4 सचिवों के प्रभार में फेरबदल, जानिए किसको कहां मिली नई जिम्मेदारी | Chhattisgarh changes the charge of 4 secretaries when elections are over, know where to find new responsibility

छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होते ही 4 सचिवों के प्रभार में फेरबदल, जानिए किसको कहां मिली नई जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होते ही 4 सचिवों के प्रभार में फेरबदल, जानिए किसको कहां मिली नई जिम्मेदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : May 8, 2019/1:11 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही 4 सचिवों के प्रभार में फेरबदल कर दिया है। शहला निगार अबतक वित्त विभाग की जिम्मेदारी देख रहीं थीं, जिन्हें अब पेंशन निराकरण समिति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commisssion Latest News केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वित्त मंत्रालय 

इधर डॉ कमलप्रीत को खाद्य नागरिक आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं निरंजन दास को आयुक्त एवं आबकारी का अतिरिक्त प्रभार के साथ MD कार्पोरेशन का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही एपी त्रिपाठी को भारतीय दूर संचार सेवा और आबकारी एवं संयुक्त प्रबंध संचालक के साथ छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया, बैंकों से मिल रहा है नोटिस