इन मतदान केंद्रों में मतदान कराना प्रशासन के लिए बना सिरदर्द | Chhattisgarh Election 2018:

इन मतदान केंद्रों में मतदान कराना प्रशासन के लिए बना सिरदर्द

इन मतदान केंद्रों में मतदान कराना प्रशासन के लिए बना सिरदर्द

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : October 12, 2018/1:45 pm IST

दंतेवाडा।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बारसूर इलाके में सु‍रक्षित मतदान कराना पुलिस और प्रशासन के लिये बडी चुनौती बन गई  है। दरअसल इंद्रावती नदी पार इस विधानसभा के चार मतदान केंद्र हैं, जहां लगभग 3500 मतदाता है। ये चारों मतदान केंद्र यदि शिफ्ट किये जाते है तो इन मतदाताओं को मतदान कराने के लिये डोंगियों के सहारे नदी पार कराना होगा। 

ये भी पढ़ें – राज्य स्तरीय राज्योत्सव एक से तीन नवंबर तक, जिलों में नहीं होगा आयोजन

 

नदी पार करने के दौरान हादसों की आशंका बनी रहती है। पूर्व में भी इंद्रावती नदी में कई बार डोंगियां पलट चुकी हैं और लोगों की जान भी गयी है। यदि मतदान केंद्र नदीपार ही रहते है तो मतदान दल को नदी पार करना होगा और चुनाव संपन्न कराना होगा। भले ही मतदानकर्मियों की संख्या कम हो और नदीपार कराने में प्रशासन को  मुश्किलों का सामना नहीं करना पडेगा लेकिन परे‍शानियां नदी पार करने के बाद बढ जायेंगी। नदीपार का इलाके में नक्सलियों की गहरी पैठ है और वो हमेशा से ही मतदान का विरोध करते रहे हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि चुनाव से पहले पर्याप्त बल मिल जायेगा लेकिन इसके बाद भी नदीपार चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन के पसीने छूट जायेंगे।

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers