आइंदा भारत की तरफ आंख उठा कर नहीं देखेगा चीन: IS घुमन, लेफ्टिनेंट जनरल ने 2 मरणोपरांत सहित 20 वीरता पदक बांटे | China will not look with eyes: IS ghuman Lieutenant general 2 posthumously with Distributed 20 gallantry medals

आइंदा भारत की तरफ आंख उठा कर नहीं देखेगा चीन: IS घुमन, लेफ्टिनेंट जनरल ने 2 मरणोपरांत सहित 20 वीरता पदक बांटे

आइंदा भारत की तरफ आंख उठा कर नहीं देखेगा चीन: IS घुमन, लेफ्टिनेंट जनरल ने 2 मरणोपरांत सहित 20 वीरता पदक बांटे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : February 27, 2021/5:39 am IST

जबलपुर। भारतीय सेना का एक बेहद ख़ास आयोजन आज जबलपुर में आयोजित हुआ। भारतीय सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह आज ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर में आयोजित किया गया।

Read More News:  आर्थिक सर्वेक्षण पर तकरार! रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, तो कोरोना काल को देखते हुए एक्सपर्ट बता रहे बेहतर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर्मी कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल IS घुमन ने कहा कि ये आभार प्रकट करने का दिन है, बलिदान देने वाले जवानों के परिजनों को आभार के साथ सेना आजीवन साथ देगी ।

Read More News:  छत्तीसगढ़ के बरचा के जंगल में दिखा टाइगर, लोगों ने बनाया वीडियो 
चीन के साथ सरहद पर हुए तनाव पर लेफ्टिनेंट जनरल IS घुमन ने कहा कि हमने चीन को अपना जज़्बा दिखा दिया है। भारतीय सेना कोई समझौता करने तैयार नहीं है। हमने चीन को सबक दिया, आइंदा भारत की तरफ आंख उठा कर नहीं देखेगा चीन।

Read More News:  छत्तीसगढ़ बजट 2021: सदन में गूंजा किसानों की आत्महत्या का मामला, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया ये जवाब

बता दें कि भारतीय सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह आज ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर में आयोजित किया गया। सेना की मध्य कमान के आर्मी कमांडर इन चीफ,लेफ्टिनेंट जनरल आई एस घुमन इस अलंकरण समारोह में शामिल हुए । धुमन ने  देश के लिए असाधारण बहादुरी दिखाने वाले वीर जवानों को वीरता पदक से सम्मानित किया ।

Read More News:  छत्तीसगढ़ के बरचा के जंगल में दिखा टाइगर, लोगों ने बनाया वीडियो 

आर्मी कमांडर इन चीफ,लेफ्टिनेंट जनरल आई एस घुमन ने यहां 2 मरणोपरांत सहित 20 वीरता पदक प्रदान किए। इसके अलावा कार्यक्रम में 11 अन्य विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक दिए गए। कार्यक्रम में पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सैन्य इकाइयों को भी सम्मानित किया गया।

Read More News:  आर्थिक सर्वेक्षण पर तकरार! रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, तो कोरोना काल को देखते हुए एक्सपर्ट बता रहे बेहतर

देखें वीडियो-
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zlssdf2Bm3o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>