महात्मा गांधी के प्रथम रायपुर आगमन पर आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह’ में भी भाग लेंगे सीएम बघेल | CM Baghel will also participate in 'Centenary Year Celebration' on Mahatma Gandhi's first Raipur arrival

महात्मा गांधी के प्रथम रायपुर आगमन पर आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह’ में भी भाग लेंगे सीएम बघेल

महात्मा गांधी के प्रथम रायपुर आगमन पर आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह’ में भी भाग लेंगे सीएम बघेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : December 19, 2020/3:43 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 दिसम्बर को दुर्ग जिले में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम तथा छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के ‘75वां राज अधिवेशन’ में शामिल होंगे। वे इससे पहले मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन पर आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह’ में भी भाग लेंगे।

पढ़ें- स्थानीय उद्योगों के लिए लौह अयस्क और कोयले की क..

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल 20 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लेंगे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन का सरकार के खिलाफ हल…

यह समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। वे दोपहर एक बजे रायपुर के होटल बेबीलान केपिटल पहुंचेंगे और वहां 2.15 बजे तक आईबीसी के कार्यक्रम ‘थैंक यू सीएम’ में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.50 बजे रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड जिला दुर्ग पहुंचेंगे।

पढ़ें- सीएम बघेल रविवार को IBC24 के कार्यक्रम ‘थैंक यू…

मुख्यमंत्री बघेल वहां कंचन धुरवा देवालय परिसर में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे अपरान्ह 4 बजे रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.20 बजे दुर्ग जिले के ग्राम पाहरा (गोंड़गिरी), धमधा पहुंचेंगे और वहां आयोजित ‘75वां राज अधिवेशन’-छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात ग्राम पाहरा से शाम 5.30 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।