सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले को दी 633.88 करोड़ रु के 110 विकास कार्यों की सौगात, मंत्री सिंहदेव समेत कई मंत्री रहे मौजूद | CM Bhupesh Baghel handed over 110 development works worth Rs 633.88 crore to Surguja district Many ministers were present including Minister Singhdev

सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले को दी 633.88 करोड़ रु के 110 विकास कार्यों की सौगात, मंत्री सिंहदेव समेत कई मंत्री रहे मौजूद

सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले को दी 633.88 करोड़ रु के 110 विकास कार्यों की सौगात, मंत्री सिंहदेव समेत कई मंत्री रहे मौजूद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : December 14, 2020/10:35 am IST

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर के राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 633 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत के 110 विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। सीएम बघेल ने 559 करोड़ 84 लाख रूपए के 79 कार्यों का भूमिपूजन एवं 74 करोड़ 04 लाख रु की लागत के 31 कार्यों का लोकार्पण किया है।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले के मेण्ड्राकला धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया, कई मंत्री

मुख्यमंत्री बघेल ने जिन कार्यो का भूमिपूजन किया उनमें 82 करोड़ रु की लागत से बनने वाले अम्बिकापुर दरिमा नवानगर मार्ग निर्माण (हवाई पट्टी एवं ब्लॉक मुख्यालय तक 36 किलोमीटर का मुख्य मार्ग), लगभग 43 करोड़ रु की लागत से अम्बिकापुर से दरिमा मार्ग का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, लगभग 27 करोड़ रु की लागत से सीतापुर में चलता से हर्रामार्ग तक पुलिया सहित 20 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य, लगभग 26 करोड़ रु की लागत से 124 बसाहटों में सोलर आधारित नल-जल योजना के कार्य और लगभग 19 करोड़ रु की लागत से सीतापुर में चिरंगा से घण्टाडही गोविंदपुर तक पुल-पुलिया सहित 11 किलोमीटर सड़क निर्माण के कार्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- ये कैसा सरकारी अस्पताल? मासूमों को जिंदगी के बदले मिल रही मौत, 17 दिन में 23 माताओं

मुख्यमंत्री ने जिन कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें लगभग 4 करोड़ रु की लागत से सीतापुर क्षेत्र में राताखार नदी पर नर्मदापुर-काराबेल रोड़ से उदुमकेला-आमापारा मार्ग पर नवनिर्मित पुल, 2 करोड़ रु की लागत से लुण्ड्रा क्षेत्र में कुसू से प्रतापपुर मार्ग पर बरनई नदी पर निर्मित पुल एक करोड़ रु की लागत से अम्बिकापुर क्षेत्र में बिलासपुर रोड़ से गुमगराकला मार्ग पर चुलहुट नदी पर पुल निर्माण, एक करोड़ रु की लागत से अम्बिकापुर क्षेत्र में भुकुरमा नदी पर निर्मित पुल और छत्तीसगढ़ पुलिस हाउंसिंग कारर्पोरेशन द्वारा अम्बिकापुर क्षेत्र में 50 लाख रु की लागत से निर्मित लखनपुर थाना भवन शामिल है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर के महामाया मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेश की सुख,

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह, राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल भी उपस्थित थे।