CM भूपेश बघेल आज पामगढ़ और सिमगा में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, बिरगांव में राज अधिवेशन समारोह में करेंगे शिरकत | CM Bhupesh Baghel to attend Guru Ghasidas Jayanti program held in Pamgarh and Simga today Will attend the Raj convention ceremony in Birgaon

CM भूपेश बघेल आज पामगढ़ और सिमगा में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, बिरगांव में राज अधिवेशन समारोह में करेंगे शिरकत

CM भूपेश बघेल आज पामगढ़ और सिमगा में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, बिरगांव में राज अधिवेशन समारोह में करेंगे शिरकत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : December 27, 2020/2:30 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ एवं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम बघेल रायपुर जिले के बिरगांव स्थित बुधवारी बाजार में ‘छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसीवां राज’ -राज अधिवेशन समारोह में भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- नहीं बनाया फर्जी मतदाता तो बीएलओ को उतार दिया मौत के घाट! पुलिस ने

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 27 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पामगढ़ पहुंचेंगे और गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- लड़कियों की तस्करी का खुलासा, 95 हजार रुपए में किया नाबालिग का सौदा,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर एक बजे पामगढ़ से रवाना होकर 1.45 बजे सिमगा पहुंचेंगे और गुरू घासीदास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बिरगांव रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम बघेल दोपहर 3.40 बजे बिरगांव में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसीवां राज’ – राज अधिवेशन समारोह में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे रायपुर लौटेंगे।