सीएम बघेल दो दिन यूपी, बिहार और दिल्ली का करेंगे दौरा, जानें कैसा रहेगा कार्यक्रम | CM Bhupesh will visit UP, Bihar and Delhi for two days

सीएम बघेल दो दिन यूपी, बिहार और दिल्ली का करेंगे दौरा, जानें कैसा रहेगा कार्यक्रम

सीएम बघेल दो दिन यूपी, बिहार और दिल्ली का करेंगे दौरा, जानें कैसा रहेगा कार्यक्रम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 2, 2019/4:06 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिनों के यूपी, बिहार और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे वे भिलाई-3 स्थित मुख्यमंत्री निवास से निकलकर सबसे पहले बाजार चौक में चन्दूलाल चन्द्राकर की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। वे यहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सवेरे 11 बजे बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कोलिहापुरी पहुंचेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

पढ़ें-अंतागढ़ टेपकांड की जांच कर रही एसआईटी के प्रभारी बदले, आईजी आनंद छाबड़ा की जगह लेंगे आईजी जीपी सिंह

इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे रायपुर स्थित विमानतल आएंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर दो बजे वे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और वे वहां से बाराबंकी के लिए रवाना हो जाएंगे। भूपेश बघेल दोपहर तीन बजे बाराबंकी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। फिर वापस लखनऊ होते हुए शाम सात बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।

पढ़ें-सराफा कारोबारी को गोली मारकर सोने-चांदी से भरा …

मुख्यमंत्री रविवार सुबह दिल्ली से सुबह साढ़े दस बजे रवाना होकर दोपहर साढ़े 12 बजे पटना पहुंचेंगे। वहां वे दोपहर एक बजे गांधी मैदान में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे। वे वहां से शाम साढ़े पांच बजे नई दिल्ली लौटेंगे और फिर चार फरवरी को 12 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर सवा दो बजे रायपुर पहुंच जाएंगे।

 
Flowers