CM ने कहा 'लव जिहाद' पर कानून जल्द, प्रदेश में नहीं बेचे जाएंगे विदेशी पटाखे, देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखे भी बैन | CM said that the law on 'love jihad' soon, foreign firecrackers will not be sold in the state,

CM ने कहा ‘लव जिहाद’ पर कानून जल्द, प्रदेश में नहीं बेचे जाएंगे विदेशी पटाखे, देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखे भी बैन

CM ने कहा 'लव जिहाद' पर कानून जल्द, प्रदेश में नहीं बेचे जाएंगे विदेशी पटाखे, देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखे भी बैन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : November 4, 2020/1:06 pm IST

भोपाल। सीएम शिवराज चौहान ने गृह मंत्रालय की बैठक में निर्देश देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में ‘लव जिहाद’ के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा। वहीं दीवाली को देखते हुए सीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रदेश में विदेशी पटाखों पर बैन रहेगा। चाइना एवं विदेशी पटाखे बेचने पर दो साल की सजा का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें:मंत्री TS सिंहदेव का बयान, कहा- मरवाही में भारी मतदान का लाभ कांग्रेस को मिलेगा, चुनाव में रमन और जोगी की सांठगांठ उजागर हुई

इसके अलावा देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखों पर भी बैन रहेगा। दीपावली पर चाइना का समान लाइट दीए न लेने की लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोग कुम्हारों से दिए लें, लोकल के लिए वोकल बने और स्वदेशी अपनाएं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, इस्तीफा देन…