सीएम शिवराज श्रमिकों को देंगे सौगात, कल खाते में ट्रांसफर करेंगे 112.813 करोड़ रुपए | CM Shivraj will give labor to laborers, will transfer Rs 112.813 crore to the account tomorrow

सीएम शिवराज श्रमिकों को देंगे सौगात, कल खाते में ट्रांसफर करेंगे 112.813 करोड़ रुपए

सीएम शिवराज श्रमिकों को देंगे सौगात, कल खाते में ट्रांसफर करेंगे 112.813 करोड़ रुपए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 24, 2021/4:46 pm IST

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपदा सहायता राशि के रूप में 11 लाख 28 हजार 130 पंजीकृत निर्माण श्रमिक के खाते में मंगलवार को 112.813 करोड़ रुपए की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से अंतरित करेंगे।

Read More: छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, आज 60 संक्रमितों की मौत, 4 हजार 209 नए संक्रमितों की पुष्टि

प्रमुख सचिव श्रम सचिन सिन्हा ने बताया कि श्रम विभाग के अंतर्गत असंगठित निर्माण – श्रमिक 02 म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण-कर्मकार मण्‍डल के अंतर्गत श्रमिकों का आपदा राशि के लिए पंजीयन किया गया है। वर्तमान में मण्डल के अंतर्गत 11 लाख 28 हजार 130 श्रमिक पंजीकृत है। इन श्रमिकों को कोरोना संक्रमण के दौरान आपदा सहायता राशि के रूप में प्रति श्रमिक 1000 रुपए की राशि प्रदाय की जा रही है।

Read More: CM भूपेश बघेल ने झीरम घाटी के शहीदों को किया नमन, प्रदेश में 25 मई को मनाया जाएगा ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’

मुख्यमंत्री चौहान 25 मई को श्रमिकों के खाते में वर्चुअली यह राशि अंतरित करेंगे। दोपहर 3:30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये लिंक http://webcast.gov.in/mp/cm/events है।

Read More: महिला ने  एडल्ट फेस्टिवल में लिया हिस्सा, कहा- 150 अजनबियों के साथ समय बिताने के बाद बदल गई जिंदगी