सीएम की दो टूक, पैरा जलाने वालों को नही मिलेगा धान का बोनस, बीजेपी को दी ये सलाह | CM's bluntly, those who burn the para will not get paddy bonus, this advice given to BJP

सीएम की दो टूक, पैरा जलाने वालों को नही मिलेगा धान का बोनस, बीजेपी को दी ये सलाह

सीएम की दो टूक, पैरा जलाने वालों को नही मिलेगा धान का बोनस, बीजेपी को दी ये सलाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : December 1, 2019/12:45 pm IST

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बटरेल पहुंचे, जहां उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया, सीएम ने इस दौरान बटरेल में 12 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत राजकीय गीत के साथ की गई।

यह भी पढ़ें —केंद्रीय सचिव ने की विशेष केंद्रीय सहायता संविधान की समीक्षा, लधु वनोपज आधारित ट्रायबल लाईवलीहुड का प्रकल्प भेजने के जारी किए निर्देश

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि ‘वादा निभाओ आंदोलन’ के बजाए केन्द्र के मंत्रियों से कहें कि छग का चावल खरीदें, इस दौरान सीएम ने यह भी कहा कि धान का पैरा जलाने वालों को धान का बोनस नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें — महाराष्ट्र में बीजेपी नेत्री पंकजा मुंडे के बगावती सुर, कहा जल्द लूंगी बड़ा फैसला

बता दें कि आज पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा धान खरीदी केंद्रों में प्रदर्शन किया जा रहा है, भाजपा किसानों के साथ मिलकर राज्य सरकार से धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए देने की मांग कर रही है। आज से प्रदेश में धान खरीदी की शुरूआत हो चुकी है। जहां किसानों का धान 1815 और 1835 रूपए में खरीदा जा रहा है, इसके अलावा शेष राशि 685 रूपए किसानों को बाद में देने का सरकार ने वादा किया है।

यह भी पढ़ें — पांच कलेक्टरों सहित पूर्व डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच जारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ulVOm2hwpMk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers