नक्सली कमांडर सोबराय गिरफ्तार, कम्युनिकेशन विंग का चीफ कोरोना संक्रमित होने के बाद आया था इलाज कराने, कई नक्सली जूझ रहे संक्रमण से | Communication Wing Chief Naxalite Commander Sobrai Arrested came for treatment after being infected with corona Many Naxalites are battling infection

नक्सली कमांडर सोबराय गिरफ्तार, कम्युनिकेशन विंग का चीफ कोरोना संक्रमित होने के बाद आया था इलाज कराने, कई नक्सली जूझ रहे संक्रमण से

नक्सली कमांडर सोबराय गिरफ्तार, कम्युनिकेशन विंग का चीफ कोरोना संक्रमित होने के बाद आया था इलाज कराने, कई नक्सली जूझ रहे संक्रमण से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : June 2, 2021/5:36 pm IST

रायपुर। कोरोना पीड़ित नक्सली कमांडर सोबराय को गिरफ्तार कर लिया गया है। तेलंगाना के वारंगल से नक्सली कमांडर सोबराय की गिरफ़्तारी हुई है। सोबराय नक्सलियों के कम्युनिकेशन विंग का चीफ है। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के कम्यूनिकेशन टीम का चीफ सोबराय कोरोना से पीड़ित है। वो इलाज कराने तेलंगाना के वारंगल पहुंचा था। जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:कोरोना के कारण इस राज्य सरकार ने रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्र…

गिफ्तार नक्सली कमांडर सोबराय ने कई अहम खुलासे भी किए हैं। सोबराय ने कई नक्सली नेताओं के नाम का भी खुलासा किया जो कोरोना से पीड़ित हैं। सोबराय के मुताबिक कटम सुदर्शन ऊर्फ आनंद, थिपिरी तिरुपति ऊर्फ चेतन, यापा नारायण ऊर्फ हरि भूषण, कट्टा रामचंद्र रेड्डी ऊर्फ विकल्प भी कोरोना से पीड़ित है। देवेंद्र रेड्डी, मुचाकी उंगल उर्फ सुधाकर, कोडी मंजूला उर्फ निर्मला, पुसम पद्मा और ककरला सुनीता भी कोरोना संक्रमित हैं।

ये भी पढ़ें:कोरोना के कारण इस राज्य सरकार ने रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्र…

नक्सलियों में कोरोना संक्रमण फैलने और कोरोना से कई बड़े नक्सलियों के गंभीर होने का कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त का दावा अब सच होता दिखाई पड़ रहा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hNRDriSBpoA” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>