EVM खराबी की शिकायत, मॉकपोल के वोट कर रहा रिपीट, मंगवाई गई दूसरी मशीन | Complaint of EVM malfunction, mockpole getting repeat

EVM खराबी की शिकायत, मॉकपोल के वोट कर रहा रिपीट, मंगवाई गई दूसरी मशीन

EVM खराबी की शिकायत, मॉकपोल के वोट कर रहा रिपीट, मंगवाई गई दूसरी मशीन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 3, 2020/3:20 am IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए 28 सीटों पर मतदान जारी है। उपचुनाव में 12 मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। इस बीच कहीं-कहीं EVM खराबी की शिकायत भी सामने आ रही है। दिमनी विधानसभा में मीरपुरगांव के बूथ क्रमांक 70 पर मतदान रुका है। EVM में मॉकपोल के वोट ही रिपीट हो रहे हैं। मशीन में खराबी आने से दूसरी EVM मंगवाई गई है। 

ये भी पढ़ेंबसपा समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया फायरिंग का आरोप, मारपीट में दो युवक घायल

मशीन खराब होने से पोलिंग बूथ के बाह लोगों की भीड़ एकत्र हो गई है। परेशान लोग वहां लौटने लगे हैं।

ये भी पढ़ें- अडाणी समूह को सौंपा लखनऊ एयरपोर्ट, प्रियंका गांधी ने कहा- बीजेपी का…

आपको बता दें उपचुनाव वाले 19 जिलों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 33 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह ने बोला हमला, कहा- कमलनाथ ने किसानों के सिर पर ब्याज

3038 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।  25 पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी फाइट हैं। 3 पर बसपा की मौजूदगी से  मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। आखिरी 1 घंटे में कोरोना मरीज मतदान कर सकेंगे।

 

 

 

 
Flowers