कांग्रेस ने बदली आंदोलन की रणनीति, अब दिल्ली न जाकर राज्यपाल को सौंपेगें पीएम के नाम किसानों के पत्र | Congress changed the strategy of the movement, now it will not go to Delhi and hand over the letters to the Governor to the Governor

कांग्रेस ने बदली आंदोलन की रणनीति, अब दिल्ली न जाकर राज्यपाल को सौंपेगें पीएम के नाम किसानों के पत्र

कांग्रेस ने बदली आंदोलन की रणनीति, अब दिल्ली न जाकर राज्यपाल को सौंपेगें पीएम के नाम किसानों के पत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : November 23, 2019/1:09 pm IST

रायपुर। राज्य में कांग्रेस ने अपने आंदोलन की रणनीति बदल दी है, कांग्रेस अब दिल्ली नही जाएगी। इसकी जगह अब किसानों द्वारा पीएम के नाम लिखी चिट्टी राज्यपाल को सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें —केंद्रीय राज्य मंत्री ने दी सरकार को सलाह, राज्य की बेहतरी के लिए केंद्र के साथ तालमेल बैठाएं

26 नवंबर को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम राज्यपाल को यह पत्र सौंपेंगे, बता दें कि धान खरीदी के लिए प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखाए गए हैं, इसके पहले कांग्रेस ने किसानों का पत्र लेकर दिल्ली जाने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें — भाजपा राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की मुख्यमंत्री को चेतावनी, सांसदों के घरों के सामने नगाड़ा बजाना पड़ेगा मंहगा

बता दें कि राज्य में कांग्रेस धान खरीदी के मुद्दे को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है, इसके पहले भी राज्य के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री इस मामले में केंद्रीय मंत्रियों से मिल चुके हैं, और राज्य का धान खरीदने का आग्रह कर चुके हैं। लेकिन कांग्रेस को अभी तक इस मामले में संतोष जनक जवाब नही मिला है।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/syvIG864mUg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers