कोरोना संकट : जोस बटलर ने जर्सी नीलाम करने का किया ऐलान, पत्रकार ने पूछा- वर्ल्ड कप की जीत का अनुभव अच्छा है या फिर उसका... | Corona Crisis: Jose Butler Announces Jersey Auction The journalist asked- Experience of winning the World Cup is good or its ...

कोरोना संकट : जोस बटलर ने जर्सी नीलाम करने का किया ऐलान, पत्रकार ने पूछा- वर्ल्ड कप की जीत का अनुभव अच्छा है या फिर उसका…

कोरोना संकट : जोस बटलर ने जर्सी नीलाम करने का किया ऐलान, पत्रकार ने पूछा- वर्ल्ड कप की जीत का अनुभव अच्छा है या फिर उसका...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : April 1, 2020/7:59 am IST

इंग्लैंड। क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को जीत दिलानें में अहम किरदार जोस बटलर ने अदा किया था। आपको याद दिला दें कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में भी टाई हो जाने के बाद जीत दर्ज की थी। सुपर ओवर में इंग्लैंड के विकेटकीपर बटलर ने अहम रनआउट किया था। इसके बाद अधिक बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। अंग्रेजी मीडिया के पत्रकार पीयर्स मोर्गन ने जोस बटलर से वर्ल्ड कप जीत को लेकर ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर बटलर के साथ-साथ उनकी पत्नी भी सकपका गईं।

ये भी पढ़ें- 1 लाख की मदद की खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने किया धोनी को ट्रोल, पत…

पीयर्स मोर्गन ने बटलर से पूछा-
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वह फाइनल मुकाबला सुपर ओवर तक गया था। इस सुपर ओवर में ही जोस बटलर ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को रनआउट किया था । पत्रकार पीयर्स मोर्गन ने बटलर से पूछा कि क्या उनके लिए वर्ल्ड कप की जीत का अनुभव सेक्स से ज्यादा बेहतर है। इस वीडियो कॉल पर लिए जा रहे इंटरव्यू के दौरान बटलर की पत्नी लाउसी और बेटी भी मौजूद थीं। बटलर कुछ देर के लिए रुके और फिर उन्होंने कहा, ‘हां वर्ल्ड कप जीतना किसी भी अनुभव से बेहतर है.’
ये भी पढ़ें-

विश्व कप फाइलन में पहनी जर्सी कर रहे नीलाम-
इससे इतर जोस बटलर ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों की मदद का फैसला किया है। बटलर ने वर्ल्ड कप फाइनल में पहनी में अपनी जर्सी की नीलामी का फैसला किया है। इस जर्सी पर वर्ल्ड चैंपियन टीम का ऑटोग्राफ भी मौजूद है। बटलर ने ट्विटर पर वीडियो डाला औऱ कहा, ‘मैं अपनी वर्ल्ड कप जर्सी को रॉयल ब्रॉम्पटन और हैरेफील्ड अस्पताल की मदद के लिए बेच रहा हूं। वह कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे हैं औऱ उन्हें इसकी जरूरत है। जोस बटलर की मदद के लिए खिलाड़ियों ने इसे रिट्वीट किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बोली लगा सकें।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">To bid on my
World Cup shirt in aid of the <a
href="https://twitter.com/RBHCharity?ref_src=twsrc%5Etfw">@RBHCharity</a>
go to ... <a
href="https://t.co/9E4vuoVaPn">https://t.co/9E4vuoVaPn</a></p>&mdash;
Jos Buttler (@josbuttler) <a
href="https://twitter.com/josbuttler/status/1245065614059802624?ref_src=twsrc%5Etfw">March
31, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>