थाने में कोरोना ने दी दस्तक, आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सील हुआ थाना | Corona knocked in police station, police station sealed after constable found corona positive

थाने में कोरोना ने दी दस्तक, आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सील हुआ थाना

थाने में कोरोना ने दी दस्तक, आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सील हुआ थाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : June 24, 2020/5:24 pm IST

बिलासपुर। जिले के पचपेड़ी थाना में कोरोना ने दस्तक दे दी है। थाने में पदस्थ एक आरक्षक कोरोना संक्रमित निकला है, जिसके बाद पचपेड़ी थाना भवन को कण्टेन्मेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। वहीं थाने के पूरे स्टॉफ को क्वारेण्टाइन में भेज दिया गया है। आगामी आदेश तक पचपेड़ी थाना के सभी काम मस्तूरी थाना से संचालित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:CGBSE बोर्ड परिणाम: बोनस अंकों की वजह से हुआ टॉपर लिस्ट में बड़ा फेरबदल, छात्र ज्यादा अंक लाकर भी …

जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी में पदस्थ आरक्षक की ड्यूटी रायपुर मंत्रालय में लगी थी, जहां उसका कोरोना सैम्पल लिया गया था। बाद में आरक्षक ने पचपेड़ी थाना में अपनी आमद दे दी थी, इस बीच आरक्षक का कोरोना सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद थाने को सील कर पूरे स्टॉफ को क्वारेण्टाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें: सुकमा में CRPF के दो जवान कोरोना पॉज़िटिव, प्रदेश में अब 808 हुई एक…

 
Flowers