कोरोना वायरस: मौत का आंकड़ा 14 हजार 600 के पार, 180 देशों में 3 लाख से ज्यादा संक्रमित | Corona virus: Death toll crosses 14 thousand 600, more than 3 lakh infected in 180 countries

कोरोना वायरस: मौत का आंकड़ा 14 हजार 600 के पार, 180 देशों में 3 लाख से ज्यादा संक्रमित

कोरोना वायरस: मौत का आंकड़ा 14 हजार 600 के पार, 180 देशों में 3 लाख से ज्यादा संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : March 23, 2020/1:02 pm IST

दुनिया। कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक 180 से ज्यादा देशों में 294,110 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 12,944 से ज्यादा हो चुकी है।

Read More News: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री 

जानकारी के अनुसार स्पेश में मौत का आंकड़ा 2,182 तक पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 462 लोगों की जाने जा चुकी है। इधर ईरान में भी मौत थमने का नाम नहीं ले रहा है। एएफपी समाचार एजेंसी के मुताबिक ईरान में कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1812 पर पहुंच गया है।

Read More News: प्रदेश के 33 जिलों में एहतियातन लॉकडाउन, सोशल

बता दें कि अकेले यूरोप में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 52 हजार 117 हो गई। इसमें 53 हजार मामले इटली के हैं। इधर संतोषजनक बात यह है कि चीन में अब मौतों पर कंट्रोल होना शुरू हो गया है। तो दूसरी तरफ कोरोना से बचने के लिए सभी देशों ने परिवहन सुविधा सहित घरा में लॉकडाउन लगाया है। इटली, स्पेन, फ्रांस और श्रीलंका के अलावा कई अमेरिकी राज्यों में पूरी तरह लॉकडाउन है। 35 देशों में करीब 90 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हैं।

Read More News: PM मोदी की लोगों से अपील, कहा- लॉकडाउन के समय जारी किए गए निर्देशों