पत्नी सहित आरक्षक की हत्या के बाद प्रेमी संग फरार बेटी गिरफ्तार, घर से आ रही चीखों को बताया था मम्मी-पापा के लड़ने की आवाज | Daughter absconding with lover arrested after murder of constable and wife Screams coming from the house told the voice of the parents

पत्नी सहित आरक्षक की हत्या के बाद प्रेमी संग फरार बेटी गिरफ्तार, घर से आ रही चीखों को बताया था मम्मी-पापा के लड़ने की आवाज

पत्नी सहित आरक्षक की हत्या के बाद प्रेमी संग फरार बेटी गिरफ्तार, घर से आ रही चीखों को बताया था मम्मी-पापा के लड़ने की आवाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : December 18, 2020/7:59 am IST

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएएफ में तैनात आरक्षक और उनकी पत्नी की गुरुवार सुबह धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद मृतक दंपति की नाबालिग बेटी और उसका प्रेमी फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों को रतलाम के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। संदिग्ध आरोपी राजस्थान भागने की फिराक में थे । पुलिस ने दोनों के पास से 1 लाख नगद रुपए भी बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें- PCC प्रभारी मुकुल वासनिक ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बिना रायशु…

बता दें कि वारदात के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोहरे हत्याकांड में आरक्षक की नाबालिग बेटी और उसके दोस्त को शक के घेरे में बताया था। ये दोनों सनसनीखेज वारदात के बाद से ही गायब  थे। पुलिस ने किशोरी और उसके प्रेमी को रतलाम के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- हाईटेंशन तार की चपेट में आए दो मजदूर जिंदा जले, इलाके में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक एसएएफ के आरक्षक ज्योति प्रसाद शर्मा (45) और उनकी पत्नी नीलम शर्मा (43) के खून से सने शव उनके एरोड्रम क्षेत्र स्थित घर में मिले थे। स्थानीय लोगों की दी जानकारी के मुताबिक मकान दो हिस्सों में विभाजित है। एक हिस्से में ज्योति के माता-पिता रहते हैं, जबकि दूसरे भाग में पुलिसकर्मी ज्योति प्रसाद अपनी पत्नी, 18 साल के बेटे और 17 साल की बेटी के साथ रहते थे। बुधवार रात उनका बेटा मकान के दूसरे भाग में अपने दादा-दादी के साथ सो रहा था, जबकि ज्योति प्रसाद और नीलम मकान के दूसरे हिस्से में सो रहे थे, इसी हिस्से में उनकी नाबालिग भी बेटी सो रही थी। गुरुवार की सुबह जब उनका बेटा उठकर अपने माता-पिता के घर में पहुंचा तो वहां उन दोनों की लाश देखी थी। पुलिस ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद से एसएएफ आरक्षक की बेटी और उसका दोस्त गायब हैं। इसी वजह से वे शक के घेरे में आए थे, उनकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने यह भी बताया कि महीने भर पहले एसएएफ आरक्षक का उसकी बेटी के दोस्त से विवाद भी हुआ था।

ये भी पढ़ें- किसान विरोधी धरना देश विरोधी ताकतों द्वारा प्रायोजित : भाजपा विधायक…

पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक चश्मदीदों ने उन्हें बताया है कि, एसएएफ आरक्षक की 17 वर्षीय बेटी गुरुवार तड़के अपने घर के बाहर टहल रही थी, जबकि उसके घर से चीखें सुनाई पड़ रही थीं। उन्होंने बताया, “उसके दादा-दादी ने इन चीखों की वजह पूछी, तो लड़की ने जवाब दिया कि उसके माता-पिता लड़ रहे हैं।”