PCC प्रभारी मुकुल वासनिक ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बिना रायशुमारी लाए गए कृषि कानून | PCC in-charge Mukul Wasnik targeted the central government Agricultural laws brought without opinion

PCC प्रभारी मुकुल वासनिक ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बिना रायशुमारी लाए गए कृषि कानून

PCC प्रभारी मुकुल वासनिक ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बिना रायशुमारी लाए गए कृषि कानून

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : December 18, 2020/6:05 am IST

जबलपुर। जिले के दौरे पर पहुंचे PCC प्रभारी मुकुल वासनिक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें- गुरु घासीदास जयंती, CM भूपेश बघेल मुंगेली-दुर्ग-रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे

वासनिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में कृषि कानून  लाने से पहले किसानों से रायशुमारी नहीं की है, केंद्र सरकार ने विपक्ष की आवाज को दरकिनार कर कानून पारित करने का काम किया है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश की राजधानी में डीजल की होम डिलीवरी कल से, इतने किलोमीटर तक फ्री रहेगी सेवा,

15 माह की कमलनाथ सरकार गिराने के कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर  PCC प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा कि  संविधान और जनादेश के खिलाफ कदम उठाना देश के सामने एक चुनौती है।

 
Flowers