मध्यप्रदेश के सियासत पर दिल्ली की पैनी नजर, केंद्रीय मंत्री के घर आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे सिंधिया | Delhi's eye on the politics of Madhya Pradesh Scindia arrived to attend the meeting held at the home of the Union Minister

मध्यप्रदेश के सियासत पर दिल्ली की पैनी नजर, केंद्रीय मंत्री के घर आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे सिंधिया

मध्यप्रदेश के सियासत पर दिल्ली की पैनी नजर, केंद्रीय मंत्री के घर आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे सिंधिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : March 16, 2020/9:39 am IST

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा कार्यवाही शुरु होने से पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास में अहम बैठकों का दौर जारी है। इससे पहले बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए थे। वहीं विधानसभा कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित किए जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पहुंचे।

यह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर भाजपा ने खटखटाया राज्यपाल का दरवाजा, ला…

नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान के साथ हो रही बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। मध्यप्रदेश के सियासी हालात को लेकर बन रही रणनीति पर मंथन जारी है।

यह भी पढ़ें- सीएम कमलनाथ का बयान- सरकार पूरी तरह से सुरक्षित, आदर्श परिस्थितियों…

बीजेपी ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका पेश कर दी है। बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है । इसी रणनीति पर लगातार बैठकों का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह को सीधा चैलेंज, भोपाल लौटे विधायकों ने कहा- प्रशासन क…

बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में प्रवेश, कांग्रेस विधायकों को बंगलुरु पहुंचाने के साथ ही बीजेपी विधायकों को गुरुग्राम पहुंचाने और वहां से वापस भोपाल लाने के पीछे केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिए है। मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर निगाह बनाए हुए हैं। तोमर दिल्ली से बैठकर पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं ।