पूर्व पीएम देवगौड़ा का बयान- बतौर प्रधानमंत्री राहुल गांधी मंजूर | Deve Gowda Statement :

पूर्व पीएम देवगौड़ा का बयान- बतौर प्रधानमंत्री राहुल गांधी मंजूर

पूर्व पीएम देवगौड़ा का बयान- बतौर प्रधानमंत्री राहुल गांधी मंजूर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : July 23, 2018/8:29 am IST

नई दिल्ली। देश में अभी भले ही विपक्षी एकजुटता पर संशय के बादल छंटे न हों लेकिन इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) प्रमुख एचडी देवगौड़ा का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें राहुल गांधी बतौर प्रधानमंत्री उम्मीदवार मंजूर हैं

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’कर्नाटक में हम कांग्रेस के साथ सरकार चला रहे हैं ऐसे में हमें राहुल गांधी की उम्मीदवारी स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है।’ इससे पहले उनके बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कुमारस्वामी भी कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी नंबर वन कैंडिडेट हैं

यह भी पढ़ें : जलकी केस का हाईकोर्ट से निपटारा, सरकार की दलील- ईओडब्ल्यू में दर्ज है मामला, चल रही है कार्रवाई

दरअसल अगले साल होने वाले चुनावों से पहले विपक्षी दलों के एक होने में देर के पीछे एक बड़ा कारण प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी है ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, सपा और बसपा समेत कई क्षेत्री दलों ने राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी पर पत्ते नहीं खोले हैं। इन दलों में राहुल गांधी के विरोध के स्वर हैं।

हालांकि कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की थी उन्होंने कहा था कि अगर 2019 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो वह पीएम बन सकते हैं

यह भी पढ़ें : जूनियर डॉक्टर्स के साथ नर्सिंग एसोसिएशन भी हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं

कल ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में राहुल को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर मुहर लगाई गई थी। बता दें कि राहुल की पीएम उम्मीदवारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार निशाना साधते रहे हैं

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers