दिग्विजय सिंह ने BJP नेता शिवराज सिंह डाबी को बताया FBI का भगोड़ा-मोस्ट वांटेड, पूछा 'क्या मोदी इसे US के हवाले करेंगे?' | Digvijay Singh told BJP leader Shivraj Singh Dabi that the FBI's fugitive-most asked, "Will Modi hand it over to America?"

दिग्विजय सिंह ने BJP नेता शिवराज सिंह डाबी को बताया FBI का भगोड़ा-मोस्ट वांटेड, पूछा ‘क्या मोदी इसे US के हवाले करेंगे?’

दिग्विजय सिंह ने BJP नेता शिवराज सिंह डाबी को बताया FBI का भगोड़ा-मोस्ट वांटेड, पूछा 'क्या मोदी इसे US के हवाले करेंगे?'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : June 29, 2020/10:44 am IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर एमपी बीजेपी आईटी सेल के संयोजक शिवराज सिंह डाबी को लेकर बड़ा हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह डाबी को एफबीआई का भगोड़ा और मोस्ट वांटेड करार दिया है।

यह भीे पढ़ें: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान, ‘गांधी नहीं गोडसे की फॉलोवर हैं प्रज्ञा ठाकुर, मंत्रिमंडल विस्तार पर बढ़ेगी भाजपा में कलह’

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से शिवराज सिंह डाबी को लेकर सफाई मांगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी दिग्विजय सिंह ने सवाल किया है कि अगर यही वह शिवराज सिंह डाबी हैं तो क्या मोदी जी इसे यूएस के हवाले करेंगे।

यह भीे पढ़ें: राजधानी रायपुर में 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, इन…

बता दें कि 2016 में भी मप्र कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने एक प्रेस बयान में मप्र भाजपा की आईटी सेल के संयोजक शिवराज सिंह डाबी को अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेश्टिगेस (एफबीआई) द्वारा घोषित भगोड़ा बताया था।

यह भीे पढ़ें: बीजेपी सांसद ने नहीं मानी पीएम मोदी की अपील, वहां च…

 
Flowers