डॉ पंकज लक्ष्मण जानी होंगे महर्षि पाणिनि संस्कृत विवि उज्जैन के नए कुलपति | Dr. Pankaj Laxman Jaani will be new Vice Chancellor of Maharishi Panini Sanskrit University Ujjain

डॉ पंकज लक्ष्मण जानी होंगे महर्षि पाणिनि संस्कृत विवि उज्जैन के नए कुलपति

डॉ पंकज लक्ष्मण जानी होंगे महर्षि पाणिनि संस्कृत विवि उज्जैन के नए कुलपति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : March 7, 2019/2:23 pm IST

भोपाल। डॉ पंकज लक्ष्मण जानी मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महर्षि पाणिनि संस्कृत विवि के नए कुलपति होगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। पूर्व कुलपति प्रो रमेशचंद्र पांडा के कार्यमु्क्त होने के बाद आंबेडकर विवि महू की कुलपति को संस्कृत विवि का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया था।

बता दें कि विवि के कुलपति प्रो. रमेशचंद्र पांडा 11 फरवरी को कार्यमुक्त हो गए थे। उन्होंने अपना 4 साल का कार्यकाल पूरा किया। बपाणिनि विवि के कुलपति चयन के लिए राजभवन ने 3 अक्टूबर 2018 को अधिसूचना वेबसाइट पर जारी की थी। लेकिन इसी बीच प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी हो गई और विज्ञापन प्रकाशित नहीं हो सका। इसके बाद प्रक्रिया थम गई थी।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग ने बोर्ड परीक्षा के छापामार दलों को प्रशिक्षण देने के दिए निर्देश 

आचार संहिता हटने के बाद 17 दिसंबर को विज्ञापन प्रकाशित किया गया। इसके बाद अंतिम तारीख भी बढ़ाई गई। इसके तहत कुलपति पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी निर्धारित की गई थी।

 
Flowers