डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, सीएम करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन, विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल सरकार पर साधा निशाना | Dr. Shyamaprasad Mukherjee's death anniversary CM will inaugurate the exhibition Vijayvargiya targeted the West Bengal government

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, सीएम करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन, विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल सरकार पर साधा निशाना

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, सीएम करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन, विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल सरकार पर साधा निशाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 23, 2020/3:59 am IST

भोपाल। डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बीजेपी ने बलिदान दिवस के रुप में मनाने का फैसला किया है। बलिदान दिवस के मौके पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान डॉ. मुखर्जी के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें – एक्टर सहित 5 लोग मिलकर करते थे लग्जरी कारों की चोरी, 50 गाड़ियों के…

इस मौके पर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान भी सामने आया है। विजयवर्गीय ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बंग बचाओ आंदोलन के कारण आज बंगाल बचा हुआ है। आज के दिन बंगाल में उन्हें याद करना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य है कि उन्हें वहां याद नहीं किया गया है। मैं बंगाल सरकार की कड़ी निंदा करता हूं।

ये भी पढ़ें – रक्षा मंत्री की CDS और सेनाध्यक्षों के साथ बैठक में सेना को पूरी छू…

विजयवर्गीय ने बंगाल की सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में कोरोना से बहुत बुरे हालात हैं। कोरोना से बंगाल के हालात बहुत भीषण हो गए हैं। नर्स ओर डॉक्टर काम छोड़कर भाग रहे हैं।

ये भी पढ़ें – कश्मीर में सेना ने 3 और आतंकियों को कराया जहन्नुम की सैर, मुठभेड़ म…

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेता फिलहाल फ्री हैं,उनके पास कुछ काम नहीं है, क्या करेंगे ? प्रदर्शन आंदोलन ही करेंगे करने दो।