अमेरिका दौरे पर CM भूपेश बघेल हावर्ड यूनिवर्सिटी में 'इंडिया कांफ्रेंस' में होंगे शामिल, नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत से करेंगे मुलाकात...देखिए दौरा कार्यक्रम | During his stay in the US, CM Bhupesh Baghel will attend the 'India Conference' at Howard University, will meet Nobel Prize-winning economist Abhijeet Banerjee ... See full tour program

अमेरिका दौरे पर CM भूपेश बघेल हावर्ड यूनिवर्सिटी में ‘इंडिया कांफ्रेंस’ में होंगे शामिल, नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत से करेंगे मुलाकात…देखिए दौरा कार्यक्रम

अमेरिका दौरे पर CM भूपेश बघेल हावर्ड यूनिवर्सिटी में 'इंडिया कांफ्रेंस' में होंगे शामिल, नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत से करेंगे मुलाकात...देखिए दौरा कार्यक्रम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : February 10, 2020/5:31 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 फरवरी से 21 फरवरी तक अमेरिका प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सेनफ्रांसिस्को, बोस्टन और न्यूयार्क में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम बघेल 15 और 16 फरवरी को हावर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित ’’इंडिया कांफ्रेंस’’ में हिस्सा लेंगे। जहां वे 15 फरवरी को ’प्रजातांत्रिक भारत में जाति और राजनीति’ विषय पर अपने विचार रखेंगे। इस चर्चा का संचालन सूरज येंगड़े द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:अपनी मां के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्वांजलि, कहा’ आपके संस्कार सदैव मेरी शिराओं में जीवित रहेंगे’

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 11 फरवरी को दिल्ली से सेनफ्रांसिस्को जाएंगे। जहां वे भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित हाई टी कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा ’बे एरिया’ के निवेशकों के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे। अगले दिन 12 फरवरी को वे सेनफ्रांसिस्को में रेड वुड सोर्स के आटोग्रिड में एक चर्चा में हिस्सा लेंगे तथा इसके बाद स्थल निरीक्षण एवं एक अन्य चर्चा के लिए सनीवेल स्थित इक्वीनॉक्स जाएंगे और टाई सिलिकॉन वैली में निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें: सरगुजा स्टेट की राजमाता के निधन पर विस अध्यक्ष व को…

मुख्यमंत्री 13 फरवरी को मीडिया के साथ चर्चा करेंगे और विमान द्वारा सेनफ्रांसिस्कों से बोस्टन के लिए रात्रि 8.45 बजे रवाना होंगे। वे 14 फरवरी को सुबह 5.18 बोस्टन पहुंचेंगे और दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पीटिटीवनेस के साथ बैठक में शामिल होंगे। अगले दिन 15 फरवरी को दोपहर 12.45 बजे कैम्ब्रिज स्थित हावर्ड यूनिवर्सिटी में पहुंचेंगे और वहां दोपहर 1.05 बजे से 1.50 तक इंडिया कांफ्रेंस में प्रजातांत्रिक भारत में जाति और राजनीति विषय पर अपने विचार रखेंगे। इसके पश्चात वे शाम 6.30 बजे हावर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा उनके स्वागत में होटल चार्ल्स में आयोजित भोज में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का राजकीय सम्मान से…

वहीं 16 फरवरी को नोबेल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से सुबह 9 बजे एम.आई.टी. में मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1.40 बजे ट्रेन द्वारा न्यूयार्क के लिए रवाना होंगे। अगले दिन 17 फरवरी को सुबह 10 बजे वे संयुक्त राष्ट्र संघ के जनरल एसेम्बली जाएंगे और दोपहर 12.15 बजे से दोहपर 2.30 बजे तक वहां राजदूत तथा अन्य राजनायिकों से मुलाकात कर संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यप्रणाली पर भारत के स्थायी मिशन में चर्चा करेंगे। सीएम बघेल शाम 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक एन.ए.सी.एच.ए. कम्यूनिटी के साथ चर्चा में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति सीएम भू…

मुख्यमंत्री 18 फरवरी को न्यूयार्क स्थित वाणिज्य दूतावास में दोपहर 12.30 बजे बिजनेस और इनवेस्टमेंट राउंड टेबल में शामिल होंगे। अगले दिन 19 फरवरी को रात्रि 11 बजे वे न्यूयार्क से रवाना होकर 20 फरवरी को दुबई होते हुए 21 फरवरी को सुबह 2.40 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

 
Flowers