शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है पदोन्नति की सौगात, विभागीय पदोन्नति छानबीन समिति की बैठक संपन्न | Education department employees can get promotion promotion soon

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है पदोन्नति की सौगात, विभागीय पदोन्नति छानबीन समिति की बैठक संपन्न

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है पदोन्नति की सौगात, विभागीय पदोन्नति छानबीन समिति की बैठक संपन्न

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : February 12, 2021/1:25 pm IST

नरसिंहपुर: स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले की विभागीय पदोन्नति छानबीन समिति की बैठक संयुक्त संचालक शिक्षा जबलपुर राजेश तिवारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान- डाइट नरसिंहपुर में गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के लिपिक वर्गीय और वाहन चालक तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समयमान, वेतनमान स्वीकृति के प्रस्तावों का परीक्षण किया गया।

Read More: मध्यप्रदेश की सौर ऊर्जा से दौड़ रही दिल्ली की मेट्रो ट्रेन, नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में 9 वर्षों में हुई 10 गुना वृद्धि

बैठक में प्रथम समयमान 10 वर्ष के 21 प्रस्तावों का परीक्षण किया गया, जिसमें 20 कर्मचारी उपयुक्त पाये गये। द्वितीय समयमान 20 वर्ष के 19 प्रस्तावों का परीक्षण किया गया, जिसमें 19 कर्मचारी उपयुक्त पाये गये। इसी प्रकार तृतीय समयमान 30 वर्ष के 9 प्रस्तावों का परीक्षण किया गया, जिसमें 9 कर्मचारी उपयुक्त पाये गये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले, प्राचार्य डाइट एसएल धुर्वे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रताप नारायण मौजूद थे।

Read More: Local for Vocal: साड़ियों और सिल्क दुपट्टों में ‘गोंडी पेंटिंग’ कर बुनकर कमा रहे पैसे, लोगों को भार रहा कारीगरी