इन आठ सीटों पर दोबारा मतदान कराने के आदेश, ईवीएम खराबी की आई थी शिकायत, 6 को री-पोलिंग | Election Commission orders re-polling at 8 polling booths in Shahjahanpur Lok Sabha constituency

इन आठ सीटों पर दोबारा मतदान कराने के आदेश, ईवीएम खराबी की आई थी शिकायत, 6 को री-पोलिंग

इन आठ सीटों पर दोबारा मतदान कराने के आदेश, ईवीएम खराबी की आई थी शिकायत, 6 को री-पोलिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : May 5, 2019/2:52 am IST

यूपी,शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर लोकसभा के 8 पोलिंग बूथों पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश जारी किए गए हैं। यहां 6 मई को वोट डाले जाएंगे। ईवीएम मशीन और वीवीपैट खराब होने को कारण बताया जा रहा है। मतदान 6 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी। 

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Election Commission orders re-polling at 8 polling booths in Shahjahanpur Lok Sabha constituency; voting to take place from 7 am to 6 pm on May 6 <a href=”https://t.co/rCloQWpGG7″>pic.twitter.com/rCloQWpGG7</a></p>&mdash; ANI UP (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1124811712723480576?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 4, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

शाहजहांपुर लोकसभा सुरक्षित सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव हुआ था। मतदान के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें ईवीएम मशीन और वीवीपैड खराब होने की आई थी। लेकिन गठबंधन प्रत्याशी ने आरोप लगाया था कि जिले मे तीन सौ ईवीएम मशीने खराब हुई थी। जिस पर दोबारा चुनाव कराने की मांग को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया था।

पढ़ें- केजरीवाल का मनोज तिवारी पर तंज, जनता से अपील कर कहा- ‘नाचने वालों क…

उसके बाद रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई थी। अब यहां पर 6 मई को आठ बूथों पर दोबारा मतदान कराया जाएगा। साथ ही कुछ बूथ ऐसे हैं जिन पर ईवीएम मशीन खराब हो गई थी। एक बूथ ऐसा है, जहां पर पीठासीन अधिकारी ने साफ तौर पर लिखा था कि चार बजे ईवीएम मशीन खराब हुई थी। 6 बजे तक दूसरी मशीन बूथ पर नहीं आ पाई थी। इसलिए अब कुल मिलाकर आठ बूथों पर फिर से मतदान होगा।

 
Flowers