Demand of electricty in chhattisgarh 2021 : छत्तीसगढ़ में बढ़ी बिजली की डिमांड, पहली बार 4905 मेगावाट तक पहुंची बिजली की खपत | Demand of electricty in chhattisgarh 2021 : Electricity demand increased in Chhattisgarh, electricity consumption reached 4905 MW for the first time

Demand of electricty in chhattisgarh 2021 : छत्तीसगढ़ में बढ़ी बिजली की डिमांड, पहली बार 4905 मेगावाट तक पहुंची बिजली की खपत

Demand of electricty in chhattisgarh 2021 : छत्तीसगढ़ में बढ़ी बिजली की डिमांड, पहली बार 4905 मेगावाट तक पहुंची बिजली की खपत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : July 19, 2021/6:29 am IST

Demand of electricty in chhattisgarh 2021

रायपुर राज्य में विगत दिनों से बारिश नहीं होने की स्थिति के कारण कृषि पंपों की निर्भरता विद्युत के प्रति लगातार बढ़ रही है। कृषि पंपों के विद्युत भार खरीफ़ की फसल के समय उस समय और अधिक बढ़ जाती है जब वर्षा में ठहराव की अवधि बढ़ती जाती है।

Read More News: कोरोना से ज्यादा घातक है बंदर से फैलने वाले बी. वायरस, चपेट में आए पहले चीनी व्यक्ति की मौत: रिपोर्ट

बीते दिनों से बारिश नहीं होने की स्थिति के कारण कृषि की निर्भरता विद्युत के उपयोग में बढ़ने के कारण राज्य की बिजली की कुल डिमांड 4905 मेगावॉट तक पहुंच गई। जो बीते वर्षों में इस सीजन का अधिकतम रिकॉर्ड है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद ने बताया कि इस परिस्थिति पर लगातार नज़र रख रही है ताकि उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति बराबर बनी रहे। वर्तमान में राज्य के सभी पावर प्लांट उत्पादन कर रहे हैं , जिससे स्थिति नियंत्रण में है।

Read More News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा क्रूजर वाहन, 8 की मौत, 4 की हालत नाजुक 

गौरतलब है कि इसके पहले छत्तीसगढ़ में बिजली की डिमांड 4700 मेगावाट तक ही पहुंची थी। पहली बार इतनी अधिक डिमांड बढ़ी है। इसका कारण बारिश नहीं होना है। खेतों में सिंचाई के लिए पंप चल रहे हैं। गर्मी के कारण एसी और कूलर भी उपयोग किये जा रहे हैं। कोरोना में औद्योगिक गतिविधि कम थी, वहां भी पूरी क्षमता से उत्पादन चल रहा है। यही वजह है कि बिजली की मांग बढ़ गई है। प्रदेश के सभी पावर प्लांट पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन कर रहे हैं।

Read More News:  शिखर धवन ने खेली कप्तानी पारी, Team India ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा